सुनियोजित करियर निर्माण के लिए सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल में भव्य करियर दिशा-संधान कार्यक्रम का आयोजन
यूपी – गाजियाबाद करियर में सफलता केवल इच्छाशक्ति से नहीं, बल्कि सही योजना, मार्गदर्शन और जानकारी से संभव होती है। इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल में आज एक भव्य “करियर दिशा-संधान” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें गाजियाबाद – एनसीआर के विभिन्न विद्यालयों से 200 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। …