गाजियाबाद में 21 जून को कवि सम्मेलन एवं मुशायरा
यूपी – गाजियाबाद कवि नगर रामलीला मैदान के जानकी सभागार में 21 जून को आयोजित कवि सम्मेलन/मुशायरे में कई सुप्रसिद्ध रचनाकार काव्य पाठ करेंगे। सुदर्शन संस्था की तरफ से आयोजित कवि सम्मेलन/मुशायरा शाम 5 बजे शुरू होगा। काव्यपाठ करने वाले रचनाकारों में विजेंद्र सिंह परवाज़, डॉ नवाज़ देवबंदी, अज़हर इक़बाल, अंदाज़ देहलवी, फखरी मेरठी, हिमांशी …