Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
PlayPause
previous arrow
next arrow

समरकूल के ब्रांड एम्बेसडर बने सुपर स्टार अजय देवगन से ग्रुप चेयरमैन संजीव गुप्ता ने की मुलाकात

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद मंगलवार को समरकूल ग्रुप के चेयरमैन और प्रसिद्ध उधोगपति संजीव कुमार गुप्ता ने मुम्बई में सिनेमा जगत के सुपर स्टार अजय देवगन से मुलाकात की। समरकूल होम एप्लायंसेज लिमिटेड की ओर से अजय देवगन को कंपनी का ब्रांड एम्बेसडर साईन किया गया है। इसी प्रक्रिया के तहत मंगलवार को मुम्बई के एक स्टूडियो में अजय देवगन के साथ समरकूल की ऐड फिल्म को शूट किया गया है।

अब अजय देवगन बतौर ब्रांड एम्बेसडर समरकूल का प्रमोशन करेंगे। इसी दौरान समरकूल ग्रुप के चेयरमैन संजीव कुमार गुप्ता ने मंगलवार को हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त कर अजय देवगन को हनुमान जी की मूर्ति भेंट की, इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अजय देवगन ने कहा कि समरकूल, सिंघम और संजीव गुप्ता का साथ बेहद सफल रहने वाला है। इस मुलाकात के बाद संजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि अजय देवगन से मिलने पर उन्हें बहुत ही खुशी हुई है। वह बहुत ही सरल और शालीन व्यवहार के अभिनेता हैं। तथा इतनी ऊचाईयो पर पहुचने के बाद भी बेहद सादगी के साथ उनसे हमारी मुलाकात हुई है। देश विदेश में बनी उनकी लोकप्रियता का लाभ समरकूल ब्रांड को आने वाले समय में बहुत ही ज्यादा मिलने वाला है। समरकूल ग्रुप की सफलता में पिछले लगभग 33 वर्षों में सिनेमा जगत का बड़ा योगदान रहा है। तथा क्वालिटी और प्राईज के साथ साथ समरकूल देश विदेश तक अपनी पहुच बनाने के लिए वालीवुड के साथ अपने मधुर संबंध बनाये हुए है। इस दौरान समरकूल ग्रुप के डायरेक्टर और संजीव कुमार गुप्ता के छोटे भाई राजीव गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, आशुतोष गुप्ता, तुषार गुप्ता, तनुज गुप्ता भी उनके साथ रहे।