
यूपी – गाजियाबाद 13 अगस्त को आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत “हर घर तिरंगा” अभियान को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से सिल्वरलाइन प्रेस्टिज स्कूल, बुलंदशहर रोड इंडस्ट्रियल एरिया, गाजियाबाद द्वारा एक भव्य जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
रैली में विद्यालय के छात्र छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने हाथों में लहराते तिरंगे के साथ बड़े उत्साह और देशभक्ति के जोश में कदमताल किया। पूरे मार्ग में “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के उद्घोष गूंजते रहे, जिससे वातावरण देशभक्ति, एकता और जिम्मेदारी की भावना से सराबोर हो गया।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय निवासियों को भारतीय राष्ट्रध्वज वितरित किए गए तथा सभी को अपने घरों पर राष्ट्रध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया गया। यह रैली न केवल विद्यालय और समुदाय के बीच संबंधों को और सुदृढ़ करने का माध्यम बनी, बल्कि स्वतंत्रता के लिए बलिदान देने वाले वीरों के अमूल्य योगदान को भी भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
रैली का समापन उत्साहपूर्ण देशभक्ति गीत के साथ हुआ जिसने उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति के हृदय में अपने देश के प्रति गर्व और सम्मान की भावना को और अधिक सुदृढ़ कर दिया।