यूपी – गाजियाबाद राष्ट्रीय लोकदल जिला कार्यालय पर राष्ट्रीय लोकदल का युवा महानगर अध्यक्ष बनने पर तुषार कौशिक ने अपनी टीम सहित स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी को माल्यार्पण कर नमन किया।
महानगर अध्यक्ष डॉक्टर रेखा चौधरी के नेतृत्व में सभी युवाओं ने जयंत चौधरी के हाथों को मजबूत करने का संकल्प लिया। युवा महानगर अध्यक्ष तुषार कौशिक ने सभी साथियों से स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी के आदर्शों पर चलने का आव्हान किया और उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाने का संकल्प किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष डा रेखा चौधरी युवा महानगर अध्यक्ष तुषार कौशिक जिला महासचिव प्रदीप त्यागी राष्ट्रीय सचिव युवा अभिषेक त्यागी जिला अध्यक्ष युवा जयदीप सिंह विपिन गुल्लीया जिला सचिव दिनेश शर्मा गीता त्यागी गीता सिंह एड. शाकिर अली अभिषेक कुमार शिवम मोहित बबलू दक्ष गुप्ता हिमांशु त्यागी भानु प्रताप दीपक कुमार कार्तिक अरोड़ा वासु सिंघल शिवम बलुरी सत्यम त्यागी विवेक शर्मा करन शर्मा उपस्थित रहे।