Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
PlayPause
previous arrow
next arrow

रोटरी क्लब गाजियाबाद विकास ने हर्षोल्लास से झूलोत्सव का किया आयोजन

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद सावन की हरियाली और रिमझिम फुहारों के बीच रोटरी क्लब गाजियाबाद विकास द्वारा झूलोत्सव 2 अगस्त 2025 को बड़े हर्षोल्लास एवं भक्ति भाव से फरेगरेंस ड्रीम होम्स सिद्धार्थ विहार गाजियाबाद मे सम्पन्न हुआ।

गोवर्धन मथुरा से आए माधो गोपाल दास और उनकी मंडली द्वारा प्रस्तुत राधा-कृष्ण के मधुर भजन इतने मनोहारी रहे कि सभी अतिथि नृत्य करने को विवश हो गए। पूरा माहौल कृष्ण भक्ति में सराबोर रहा। कार्यक्रम के दौरान राधा रानी का सिंधारा प्रसंग के समय रोटरी परिवार की महिलाएं सिर पर भरे हुए थालों के साथ राधा रानी के स्वागत में आईं, तो पूरा माहौल भक्ति रस से सराबोर हो गया। यह आयोजन न केवल एक सामाजिक उत्सव था, बल्कि राधा-कृष्ण भक्ति के रंग में रंगा हुआ एक आध्यात्मिक अनुभव भी रहा। रोटरी क्लब गाजियाबाद विकास की यह पहल निश्चित ही समाज में सांस्कृतिक चेतना को बढ़ावा देने वाली रही।

कार्यक्रम का संचालन कमलेश गर्ग, शिखा माहेश्वरी व चम्पा जिन्दल ने  किया। रोटरी अध्यक्ष कैलाश चन्द गोयल ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सबका अभार व्यक्त किया , विशेष रूप से अनिल गर्ग व कमलेश गर्ग का उनके विशेष सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से रो० विनीत माहेश्वरी, रो० संजय गर्ग, रो० विजय जिन्दल, रो० सतीश गर्ग, रो० अनिल गर्ग, रो० सहदेव भारद्वाज, रो०, श्याम कोहली, नलिन गोयल, रो० विजय जिन्दल, बी. के. बंसल , मोती लाल अग्रवाल , रो० शील गर्ग, रो० नरेश जिन्दल, रो० राम अवतार जिन्दल, रो० आनन्द प्रकाश, रो० अशोक अग्रवाल, रो० अरविंद गर्ग, दिनेश गर्ग, सतीश अग्रवाल, सुनील गर्ग, नवीन खुराना, चम्पा जिन्दल, सरोज बंसल, मोनिका गर्ग, कल्पना मंगला, निर्मल गोयल, रचना खुराना, शिखा माहेश्वरी, कमलेश गर्ग, अंजू अग्रवाल, अनिता भारद्वाज, मनीषा गर्ग, रीमा गुप्ता, अर्चना अग्रवाल, सोमलता गर्ग, रितू जिन्दल, कमलेश गर्ग, दिव्या अग्रवाल, प्रिति सिंघल, कमलेश अग्रवाल, नीलम गर्ग , तूलिका गर्ग, आरूषी गोयल, दया अग्रवाल ने सक्रिय रूप से भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी। रो० संजय अग्रवाल ने सबका अभार व्यक्त किया।