सातवें वार्षिक समारोह एवं संगत पंगत की तैयारी शुरू
यूपी – गाजियाबाद चित्रगुप्त सभा की एक महत्वपूर्ण मीटिंग स्व.अशोक श्रीवास्तव जी द्वारा निर्मित पूर्वांचल भवन में संपन्न हुई। बैठक में गाजियाबाद के अलग अलग कायस्थ सभाओं के प्रतिनिधि, सभा के सहयोगी सदस्यों और चित्रांश समाज के एक्टिव और प्रबुद्ध लोगों की उपस्थिति रही।
बैठक की अध्यक्षता गाजियाबाद चित्रगुप्त सभा के मुख्य संयोजक अनुरंजन श्रीवास्तव ने की।

अनुरंजन श्रीवास्तव ने बताया कि जहां संकल्प होता है वहां संगठन अपने आप आकार लेने लगता है और इसी विचार धारा को साकार करते हुए गाजियाबाद चित्रगुप्त सभा पिछले एक दशक से कार्य कर रही है और जनपद में रह रहे चित्रांश परिवारों से जुड़कर एक मजबूत चित्रांश महापरिवार का निर्माण कार्य चल रहा है।
सभा के सभी सदस्यों ने इस वर्ष दिसंबर माह में होने वाले वार्षिक समारोह को शानदार और यादगार बनाने का संकल्प लिया। मीटिंग में सभी सदस्यों के सुझाव के आधार पर समारोह की रूप रेखा बनाई। अगले कुछ दिनों में अलग अलग कमेटी बनाई जाएगी जो अपने अपने कार्यों में लग जाएगी।
इस वर्ष गाजियाबाद चित्रगुप्त सभा अपनी महापरिवार की एक अपडेटेड डायरेक्टरी भी पब्लिश करेगी जिसमें गाजियाबाद में रह रहे अधिक से अधिक चित्रांश परिवारों की जानकारी सम्मिलित होगी।
पिछले कई महीनों से चल रही कायस्थ कनेक्ट अभियान के तहत जनपद में रह रहे सभी चित्रांश परिवारों से संपर्क का काम हो रहा है।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी समारोह में देश के अलग अलग जगहों से चित्रांश लोग शामिल होंगे। बैठक में आए सभी लोगों ने समाज के उत्थान हेतु पूरे जोश और समर्पण भाव से सहभागिता करने के संकल्प को दोहराया। अनिल सिन्हा ने बैठक में आए सभी सदस्यों के लिए नाश्ते का प्रबंध किया।
बैठक में मुख्य रूप से डॉक्टर गौरव सक्सेना, डॉक्टर बीना श्रीवास्तव, डॉक्टर विवेक कुमार, प्रकाश कर्ण, विशाल गौतम, प्रशांत सिन्हा, राहुल प्रकाश, सुयश प्रसाद, संतोष श्रीवास्तव, वरुण सक्सेना, प्रमोद श्रीवास्तव, सुनील सक्सेना, संदीप श्रीवास्तव, सुधीर माथुर,
विधान श्रीवास्तव, सचिन सक्सेना, रमेश श्रीवास्तव, राकेश अंबष्ट, अरुण श्रीवास्तव, रंजन श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव, डी के श्रीवास्तव, पवन सक्सेना, आनंद श्रीवास्तव, अरविंद नारायण, जीतेश श्रीवास्तव सहित कई लोग शामिल हुए।