यूपी – गाजियाबाद विजयनगर स्थित जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को रोटरी गाजियाबाद ग्रेटर नेक्स्ट एवं जेकेजी रोटरेक्ट क्लब के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अभिभावको के साथ क्षेत्र के अन्य लोगों ने भी रक्तदान किया। यह रक्तदान शिविर वरदान अस्पताल, बल्ड बैंक एवं मेमोग्रॉफी टेस्ट रोटरी डिस्ट्रिक 3012 के सहयोग से लगाया गया।

रक्तदान शिविर व मेमोग्रॉफी टेस्ट का उदघाटन मुख्य अतिथि असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन अभिषेक जिंदल, पी. डी. जी. रोटेरियन अशोक अग्रवाल, प्रेसिडेंट क्लब ऑफ गजियाबाद ग्रेटर नेक्स्ट रोटेरियन अरुणा अग्रवाल और प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटेरियन वरुण गौड एवं पीडीजी रोटेरियन जेके गौड़ ने सयुक्त रूप से किया। मुख्य अतिथि असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन अभिषेक जिंदल ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर दूसरा कोई दान नहीं है। रक्तदान से हम दूसरों का जीवन बचाकर उन्हें नया जीवन दे सकते हैं। अतः अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए ताकि रक्त के अभाव में किसी की असमय मत्यु ना हो सके।

स्कूल के डायरेक्टर डॉ करूण कुमार गौड़ ने कहा कि रक्त के अभाव में हर वर्ष लाखों-करोडों लोग असमय ही काल के मुंह में चले जाते हैं। यदि हर व्यक्ति मानवता के प्रति अपने कर्त्तव्य का पालन करें तो इन मौतों को रोका जा सकता है और लाखों-करोडों का जीवन बचाया जा सकता है। लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से नुकसान होता है। रक्तदान करने से तो हमारा स्वास्थ्य और बेहतर होता है। यदि हम खुद को स्वस्थ रखने के लिए ही रक्तदान करें तो भी यह मानवता की बहुत बडी सेवा होगी। प्रधानाचार्या अंजू गौड़ ने कहा कि जेकजी इंटरनेशनल स्कूल समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहा है। इसी के चलते स्कूल बच्चों को शिक्षित व संस्कारित करने के अलावा स्वच्छता, पर्यावरण व जल संरक्षण, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में भी बढ़-चढ़कर भाग ले रहा है। रक्तदान शिविर व मेमोग्रॉफी टेस्ट का आयोजन का उददेश्य लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। लोग जागरूक होंगे तो रक्तदान के लिए खुद ही आगे आएंगे जिससे रक्त के अभाव में किसी की भी जान नहीं जाएगी। विद्यालय के निदेशक डॉ. करुण गौड और प्रधानाचार्या अंजू गौड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया।