
यूपी – हापुड़ गुरुदेव सुशांत तोमर ने बताया गुरु पूर्णिमा दरबार हर वर्ष लगाया जाता है जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजन बाबा के दर्शन करने एवं गुरु का आशीर्वाद लेने आते हैं।

हापुड़ बाबा वाले है दरबार में गुरुदेव सुशांत तोमर ने बताया ग्रन्थों में बताया गया है गुरु का स्थान सबसे बड़ा होता हैं …….
..मोहे लागी लगन गुरु चरणों की
..गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागू पाए बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताये………..
बाला जी महाराज के भजनों पर श्रद्धालु नाचते झूमते नजर आए।

रामायण में राम का किरदार करने वाले अरुण गोविल सांसद मेरठ ने हापुड़ बाबा वाले है दरबार में आकर पूजा अर्चना की। जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मालती भारती एवं अलका निगम गुरु राधिका किन्नर सहारनपुर इन सभी भक्तों ने बाबा के दरबार में बाबा के दर्शन किए। बरेली मुरादाबाद बृजघाट मेरठ जयपुर दिल्ली खुर्जा बुलंदशहर गुलाबटी देवभूमि सपनावत समाना गाजियाबाद मुरादाबाद दादरी बागपत से आए भक्त जनों ने श्री बालाजी के दर्शन कर गुरुदेव सुशांत तोमर से आशीर्वाद लेकर प्रसाद ग्रहण किया।