
यूपी – गाजियाबाद करियर में सफलता केवल इच्छाशक्ति से नहीं, बल्कि सही योजना, मार्गदर्शन और जानकारी से संभव होती है। इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल में आज एक भव्य “करियर दिशा-संधान” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें गाजियाबाद – एनसीआर के विभिन्न विद्यालयों से 200 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।

इस कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय की प्रबंधन समिति की गरिमामयी उपस्थिति में रिबन काटकर हुआ। इस विशेष अवसर पर विशिष्ट अतिथि सीए (डॉ.) जी.एस. ग्रेवाल एवं अन्य अतिथिगण चितरंजन चटोपाध्याय (मेम्बर काउंसिल ICMAI), सीए विभोर जिंदल एवं विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की भी उपस्थिति रही।

विद्यालय के 30 से अधिक भूतपूर्व विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।

सिल्वर लाइन प्रेस्टीज़ स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित “करियर दिशा-संधान” कार्यक्रम में 59 स्टॉल्स पर विभिन्न शैक्षणिक कोर्सेज़ के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। हर आवश्यक जानकारी को ‘कोर्स, कॉलेज/यूनिवर्सिटी और संबन्धित एग्ज़ाम’ इन मुख्य भागों में विभाजित किया गया। इनसे संबन्धित सरकारी व निजी संस्थानों की जानकारी, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी आदि विषयों की व्यापक जानकारी प्रदान की गई। यह आयोजन पूरी तरह से सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल के विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा ही संचालित किया गया, जो इसे विशेष बनाता है।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत न केवल विभिन्न निजी विद्यालयों अपितु सरकारी एवं गैर-सरकारी संगठन ‘सेवाभारती सेवाधाम’ आदि संस्थानों के विद्यार्थी भी लाभान्वित हुए।
विशिष्ट अतिथि सीए (डॉ.) जी.एस. ग्रेवाल ने शिक्षकों एवं छात्रों के प्रयास और उनके समर्पण की भूरि-भूरि प्रशंसा की। यह “करियर दिशा-संधान” कार्यक्रम निःसंदेह छात्रों को उनके भविष्य की दिशा निर्धारित करने में अत्यंत लाभप्रद सिद्ध होगा।