
यूपी – गाजियाबाद भारत विकास परिषद मुख्य शाखा द्वारा सूरज प्रकाश भारत विकास परिषद के संस्थापक की जयंती पर सेवा पखवाड़े के अंतर्गत कुसुम गोयल डॉ.संतोष सरस्वती विद्या मंदिर राजनगर गाजियाबाद में 14वर्ष से छोटे 318 बच्चों की ऑंखों का टैस्ट करवाया गया बिस्कुट के पैकेट दिये व 14 वर्ष से बड़ी और 12वीं तक की 100 बालिकाओं का हीमोग्लोबिन परीक्षण किया गया व गुड़ चने का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन साधना विश्नोई विकास मित्र शाखा महिला सहभागिता व देवेन्द्र विश्नोई शाखा सदस्य ने किया। जिसमें मुख्य अतिथि इंदु वार्ष्णेय विकास रत्न क्षेत्रीय संयोजक महिला सहभागिता व पी. सी.गुप्ता विकास मित्र प्रान्तीय वित्त सचिव उपस्थित थे उन्होंने अपने अनुभव से महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा की। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष अक्षय भारद्वाज विकास मित्र व शाखा के अन्य सदस्यों की भी उपस्थिती रहे।