Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20241030-WA0053.jpg
PlayPause
previous arrow
next arrow

पश्चिमी उत्तर प्रदेश की शौर्य जागरण यात्रा का 7 अक्टूबर को गाजियाबाद में होगा भव्य स्वागत

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के महानगर अध्यक्ष आलोक गर्ग ने बताया कि क्वि हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल द्वारा देश भर में शौर्य जागरण यात्राओं का आयोजन किया गया है। जिसमें 44 प्रान्त से अलग-अलग यात्राओं का उद्देश्य युवाओं का जन जागरण करना है।

आलोक गर्ग ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की शौर्य जागरण यात्रा 1 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 15 अक्टूबर तक रहेगी, जोकि यात्रा मेरठ से चलकर 7 अक्टूबर को वैशाली महानगर द्वारा हिंडन से गाजियाबाद महानगर में प्रवेश करेगी। गाजियाबाद महानगर में एक बड़ी सभा का आयोजन भीमाबाई अंबेडकर पार्क, विजय नगर थाना के सामने, विजय नगर, गाजियाबाद में सांय 6 बजे किया जा रहा है जिसमे लगभग 6000 से 7000 लोगों का एकत्रीकरण संभव है, जिसमें क्षेत्र संगठन मंत्री सोहन सोलंकी का उद्बोधन प्राप्त होगा व राष्ट्रीय कवि कमल आग्नेय तथा विशिष्ट अतिथि पवन सिन्हा धर्मगुरु एवं ज्योतिषाचार्य रहेंगे।

उन्होंने बताया कि अगले वर्ष जनवरी माह में श्री राम जन्मभूमि पर मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम रहेगा, जिसमे स्वयं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सहित सम्पूर्ण भारत वर्ष के हजारों प्रमुख साधु संतों के अलावा लाखों लोग भाग लेंगे। प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व देश को राममय बनाने में इस शौर्य जागरण यात्रा का और अधिक महत्व है। आलोक गर्ग ने बताया कि यात्रा में रथ में श्री राम मंदिर के मॉडल के अलावा क्रांतिकारी एवं महापुरषों के चित्र भी होंगे।

आलोक गर्ग ने बताया आज देश के सामने कई चुनौतिया है, राष्ट्रीय विरोधी धर्म विरोधी, आतंकवाद, अलगाववाद, जातिवाद, लव जिहाद, लैड जिहाद धर्मांतरण, गौ हत्या इस माफिया और जनसंख्या असंतुलन इन सभी षडयंत्रों का मुकाबला केवल हिंदू युवा संगठित होकर ही कर सकता है।