• विश्व शिक्षक दिवस पर विद्यार्थियों ने अध्यापकों को समर्पित कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति
यूपी – गाजियाबाद डीपीएस इंदिरापुरम में विश्व शिक्षक दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। विद्यार्थियों ने अध्यापकों को समर्पित कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। जिसमें कविताएं, गीत और लघु नाटिका शामिल रही, लघु नाटिका के माध्यम से अध्यापकों के जीवन में आने वाली चुनौतियों को दर्शाया गया। इसके अलावा एक आकर्षक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ हुई। नर्सरी से कक्षा पांच के विद्यार्थियों को विश्व शिक्षक दिवस का महत्व बताया गया। विद्यार्थियों ने अपने पसंदीदा शिक्षकों की वेशभूषा धारण की और हाथ से बने कार्ड पर थैंक्यू नोट लिखकर अध्यापकों को दिया। अंत में स्कूल की गायन मंडली द्वारा प्रस्तुत गीत “शुक्रिया” ने सभी को भावविभोर कर दिया। अध्यापकों ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा की।