यूपी – गाजियाबाद 8 सितंबर को संतोष हॉस्पिटल के द्वारा विजयनगर भीमराव अंबेडकर पार्क बागू में निशुल्क हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में मरीजों को निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई।
सीएसआर हेड श्वेता चौधरी ने बताया संतोष हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क चिकित्सा कैंप में लगभग 550 मरीजों की जांच की गई, इस कैंप को सफल बनाने के लिए अस्पताल स्टाफ एवं डॉक्टरों का विशेष योगदान रहा। कैंप में डॉक्टर गार्गी चर्म रोग विभाग डॉक्टर शुभांगी बाल रोग विभाग व डॉक्टर कृष्णा पवन मेडिसिन विभाग से व डॉक्टर वैष्णवी नेत्र विभाग से डॉक्टर संतोष सर्जरी विभाग से सीएसआर हेड श्वेता चौधरी गुरदीप तेवतिया मार्केटिंग मैनेजर व सुमित कुमार कपिल शर्मा सोनू भारती उपस्थित रहे।
उन्होंने बताया भविष्य में भी संतोष हॉस्पिटल इस तरह की निशुल्क सेवाएं समय-समय पर प्रदान करता रहेगा जिससे जन सामान्य को स्वास्थ्य लाभ मिलता रहे। संतोष हॉस्पिटल दिल्ली एनसीआर मे बहुत ही कम दरो पर मरीजों को इलाज़ उपलब्ध करा रहा है। संतोष हॉस्पिटल मे आयुष्मान भारत के द्वारा मरीजों का 5 लाख तक का इलाज़ निशुल्क किया जाता है।
इस कैंप का आयोजन भीमराव अम्बेडकर सेवा समिति गाजियाबाद के द्वारा कराया गया जिसमें संरक्षक गोपी चंद, रामपाल सिंह, अध्यक्ष अमन गौतम, उपाध्यक्ष रतन पाल, कोषाध्यक्ष गंगा चरन, महासचिव प्रेमपाल मॉर्या, ज्ञान सिंह, गंगा राम, राजेश कुमार, लखमी चंद, कमल का विशेष सहयोग रहा।