यूपी – गाजियाबाद 9 सितंबर 2023 को कंपोजिट विद्यालय रघुनाथपुर विकास क्षेत्र रजापुर जनपद गाजियाबाद ने शासन के निर्देशानुसार संचारी रोग संबंधी विशेष जागरूकता रैली पूरे गांव रघुनाथपुर में निकाली। इसमें बच्चों द्वारा संचारी रोग से बचने के लिए नारे लगाए गए, अपने आसपास की सफाई का भी ध्यान रखा जाए, नारे लगाए गए।
सहायक अध्यापक डॉ प्रवीण कुमार ने बताया शासन के निर्देश अनुसार स्वच्छता अभियान के तहत आज विद्यालय में समस्त छात्र छात्राओं को हाथ धुलाई के संबंध में बताया गया व खाना खाने से पहले खाना खाने से बाद साबुन के द्वारा कैसे हाथ धोए जाते हैं बताया गया। समस्त विद्यालय से बच्चों के साथ-साथ समस्त विद्यालय परिवार के अध्यापकों ने भी इसमें पूर्ण सहयोग दिया। सहयोग देने के साथ-साथ सभी ने अपने-अपने अनुसार बच्चों को संचारी रोग के साथ-साथ अपनी साफ सफाई का भी कैसे ध्यान रखा जाएगा के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर रैली में नीरज कुमार ग्राम प्रधान के साथ-साथ गांव के अन्य गणमान्य लोगों ने भी सभी को इसके लिए जागरूक किया और संचारी रोगों के साथ स्वच्छता पर भी विचार रखें। जागरूकता अभियान में योगेंद्र कुमार प्रधानाध्यापक, उमाशंकर यादव, सरला रसानिया, सुनीता रानी, राकेश, दीपक, वीरेंद्र सिंह त्यागी का विशेष सहयोग रहा ।