यूपी – गाजियाबाद आकाश नगर न्यू लाइफ चैरिटेबल क्लिनिक में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष ब्रह्मऋषि विभूति बीके शर्मा हनुमान ने किया। कैंप में सैकड़ो मरीजो ने स्वास्थ लाभ उठाया।
निशुल्क चिकित्सा शिविर में श्वास रोग, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर के 120 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। सभी मरीजो के लिए निःशुल्क दवा वितरित की गयी और खून की सभी जाचें भी निशुल्क की गयी। चिकित्सा शिविर में स्त्री रोग जिसमे लिकोरिया बांझपन समय-समय पर गर्भपात होना आदि बीमारियों का उपचार एवं परामर्श दिया गया। अन्य बीमारी में थायराइड, कोलेस्ट्रोल और हृदय रोगों का भी इलाज किया गया। न्यू लाइफ केयर चैरिटेबल क्लिनिक के प्रशासक डॉक्टर एम एस चौधरी ने बताया की आगे भी ऐसे शिविर का आयोजन किया जाता रहेगा ताकि क्षेत्र की जनता को लाभ मिलता रहेगा। शिविर का संचालन इनरव्हील क्लब गोल्फ लिंक के तत्वाधान में संपन्न हुआ शिविर में डॉ अंजू जैन स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ एमएस चौधरी बीएएमएस, डॉ प्रियंका, राशिका, नीरू, रेखा, पंकज, कुलदीप तोमर मौजूद रहे।
Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20241030-WA0053.jpg
न्यू लाइफ चैरिटेबल क्लिनिक ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर
Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin