यूपी – गाजियाबाद हर वर्ष की भांति मां कात्यानी फाउंडेशन पंजीकृत द्वारा संचालित श्री दुर्गा नाम प्रचार समिति द्वारा विवेकानंद शिशु मंदिर स्कूल एफ ब्लॉक कवि नगर में संपूर्ण नवरात्रि जागरण महोत्सव का आयोजन किया गया है। जागरण महोत्सव में प्रतिदिन देश के कोने कोने से आए भजन गायक मां के भजनों का गुणगान करते हैं। जिनको सुनने के लिए गाजियाबाद ही नहीं आसपास के क्षेत्रों से सभी भक्तजन पहुंचते हैं और मां के भजनों का आनंद लेते हैं।
श्री दुर्गा नाम प्रचार समिति द्वारा आयोजित 35 वें संपूर्ण नवरात्रि जागरण महोत्सव के तृतीय नवरात्रि की रात्रि को दिल्ली से आए ओमी शर्मा, आकाश देवा, गौरव गुप्ता ने महामाई का गुणगान किया। इस अवसर पर समिति के संयोजक महंत संदीपन शर्मा, अध्यक्ष डा.अशोक वासुदेवा, महामंत्री पंडित चमन लाल शर्मा, मीडिया प्रवक्ता प्रेम प्रकाश चीनी, अनिल सतीजा, मनीष शर्मा, कुणाल शर्मा, मनोज अरोड़ा, शम्मी खुराना, दिनेश कुमार, अमित चौधरी, विशाल सैनी, नितिन शर्मा, पार्षद ठाकुर अर्चना सिंह, रश्मि शर्मा, अर्चना शर्मा, राज वासुदेवा, पूजा शर्मा, अलका ढींगरा, मीना सोनी, संजना सतीजा सहित सैकड़ों भक्तजन ने भजनों का आनंद लिया।