Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20241030-WA0053.jpg
PlayPause
previous arrow
next arrow

फसल नुकसान मुआवजे को लेकर राष्ट्रीय लोकदल का जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद राष्ट्रीय लोक दल ने जिला अध्यक्ष अमित त्यागी सरना के नेतृत्व प्रदेश में हुई असमय भारी बरसात, ओलावृष्टि, आंधी तूफान से किसानों की फसलों को हुए नुकसान तथा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आकाशीय बिजली गिरने से दर्जनों लोगों की हुई मृत्यु को लेकर
मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी गाजियाबाद को एक ज्ञापन सौंपा।

अमित त्यागी ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से  मौत का शिकार हुए लोगों के परिजनों को 20 लाख रू की आर्थिक सहायता परिवार के सदस्य को नौकरी दी जाए। गेहूं मटर सरसों आलू की फसलों का सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिलवाया जाए। आम का बौर बाद में ही गिर गया आम की फसलों को भारी नुकसान हो गया सभी किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए। किसानों के सभी कर्जे माफ किया जाए। फसल बीमा योजना या अन्य कोई विशेष योजना के अंतर्गत किसानों को त्वरित लाभ पहुंचाया जाए तथा किसानों की फसलों का सर्वे कराकर जितनी फसल का नुकसान हुआ है प्रतिशत के हिसाब से सभी किसानों को मुआवजा दिलाया जाए।

ज्ञापन देने के पश्चात राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने जनपद के प्रभारी मंत्री असीम अरुण को घेरकर प्रदेश में हुई है असमय बारिश से हुए नुकसान के उचित मुआवजा की मांग के साथ-साथ वर्तमान पेराई सत्र के गन्ना भुगतान की मांग उठाई। इस दौरान महानगर अध्यक्ष डॉ रेखा चौधरी, चौधरी मनवीर सिंह, अजयवीर सिंह, ऑडी त्यागी, सतेंद्र तोमर, कृष्णपाल डायरेक्टर, प्रदीप त्यागी, रामभरोसे लाल मौर्या, योगिंदर पतला, जयदीप सिंह, रविंद्र चौहान, इंदरजीत सिंह टिटू, सुशील तेवतिया, जीवन छाबडा, मुन्ना खां, शेर सिंह मोर्या, कृष्ण लाल राघव, भूपेंद्र बाबी, राकी चौ., अनिल पतला, वीर सिंह, सहनसर पाल सिंह, सत्यवीर कसाना समेत सैंकडो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।