यूपी – गाजियाबाद जिला न्यायालय परिसर में 8 फरवरी को बाघ के द्वारा किए हमले के दौरान घायलों को बचाते हुए खुद घायल हो गए वकील जितेंद्र कुमार एवं प्रमोद तंवर को कांशीराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कांग्रेस के भावी मेयर प्रत्याशी बॉबी अन्ना ने राष्ट्रपति द्वारा वीरता पुरस्कार दिए जाने की मांग की है।
बाघ प्रकरण में राष्ट्रपति को लिखें पत्र में कांशीराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कांग्रेस भावी मेयर प्रत्याशी बॉबी अन्ना, राष्ट्रीय संरक्षक व प्रवक्ता रामेश्वर एडवोकेट, राष्ट्रीय महासचिव चौधरी संजीव कुमार, आदेश कुमार एडवोकेट, सुनील भारती, विनोद कर्दम ने कहा कि राजनगर कलेक्ट्रेट में तेंदुए से लोगों की जान बचाने वाले जितेंद्र कुमार एडवोकेट, प्रमोद तंवर एडवोकेट ने लोगों की जान बचाई और खुद भी गम्भीर घायल हो गए लेकिन हिम्मत नहीं हारी।
कांशीराम सेना व कांग्रेस भावी मेयर प्रत्याशी ने दोनों वकीलों को वीरता पुरस्कार दिए जाने की मांग की और कहा जो घायल हुए हैं उनको भी पूर्ण रूप से इलाज कराकर उनकी आर्थिक मदद की जाएं।