Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20241030-WA0053.jpg
PlayPause
previous arrow
next arrow

तेंदुए के हमले में घायल सलीम को रेड क्रॉस सोसायटी ने दिया ₹ 25,000 का चेक

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद प्राकृतिक आपदा व आकस्मिक आपदा निवारण का पर्याय बन चुके भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी गाजियाबाद द्वारा अभी गाजियाबाद के न्यायालय परिसर में घुसे तेंदुए के काटने से घायल हुए सलीम मोची को आर्थिक सहायता दी गई।
ज्ञात हो कि गत दिनों 8 फरवरी को गाजियाबाद के न्यायालय परिसर में एक तेंदुआ घुस आया था जिसने वहां चाय वाले, मोची आदि मिलाकर 6 आदमी को घायल कर दिया था जिसमें सलीम मोची ज्यादा घायल हो गया था जिसको उसके घर चांदमारी विजयनगर  पहुंच कर एक ₹25000 का चेक एसडीएम सदर विनय कुमार  की उपस्थिति में भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी भवतोष शंखधर की अनुशंसा पर उक्त घायल व्यक्ति को दिया गया। चेक देते समय काफी संख्या में क्षेत्रीय जन वासी व उसके परिवार जन भी उपस्थित रहे।
रेड क्रॉस सोसाइटी सभापति सुभाष गुप्ता ने बताया कि चांदमारी विजयनगर पूरा का पूरा क्षेत्र ही गंदगी से परिपूर्ण था, बच्चों ने इधर-उधर शौच किया हुआ था, शौच की, स्वास्थ्य की कोई व्यवस्था नहीं है थी। यहां परिवार नियोजन की तरफ किसी का कोई ख्याल नहीं है हर दंपत्ति के 5-6 बच्चे हैं उनमें से शायद ही कोई स्कूल जाता हो।
रेडक्रॉस सचिव डॉ किरण गर्ग ने कहा कि महिलाओं को रेड क्रॉस की तरफ से शिविर लगाकर सेनेटरी पैड हाइजीन किट का भी वितरण करके स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा तथा परिवार नियोजन के प्रति भी जागरूक किया जाएगा।
घायल सलीम का इलाज कराने के लिए, उसके बच्चों की शिक्षा के लिए रेड क्रॉस हर संभव कोशिश करेगा और जब तक सलीम पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाता उसके परिवार के लिए राशन की खानपान के सामान की सारी व्यवस्था रेडक्रॉस के माध्यम से करने का विचार बनाया जाएगा।