Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20240907-WA0005
IMG-20240914-WA0017
PlayPause
previous arrow
next arrow

डॉ ब्रजपाल त्यागी बधिरता का इंजेक्शन प्लाज़्मा से इलाज करने वाले दुनिया के पहले डॉ बने

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद 18 फरवरी 23 को दुबई में एक इंटरनेशनल कांफ्रेंस में इंजेक्शन पी आर पी को बधिरता के नेचुरल इलाज के लिये सबसे अच्छा इलाज बताया। डॉ त्यागी ने 18 फरवरी 2023 को दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में 6000 इंटरनेशनल ई.न.टी डॉक्टर्स को इंजेक्शन पी आर पी व रिजरेनेटिव थेरेपी के बारे में जानकारी दी व उनके सारे सवालो का जवाब दिया।

पी आर पी व रिजेनरेटिव थेरेपी से प्रोफेसर ब्रजपाल 1000 से ज्यादा मरिजो का इलाज कर चुके है और कई वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके है।

1st वर्ल्ड रिकॉर्ड अप्रैल 2016-55 बिना चीरे कान के पर्द बनाना जिसके लिए नाम लिम्का बुक में दर्ज हुआ। 2nd वर्ल्ड रिकॉर्ड अप्रैल 2017- गाज़ियाबाद डासना जेल में अपना ऑपरेशन थिएटर बनाकर दो बार कैदियो का ऑपरेशन करना 3rd वर्ल्ड रिकॉर्ड अप्रैल 2019- लगातार 10 दिन तक 100 कानो के फ्री पर्दे बनाना जिसके लिये वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज हुआ। 4th वर्ल्ड रिकॉर्ड जून 2021 येलो फंगस (मुकर सेप्टिकस ) का पोस्ट कोविड मरीज़ में खोज करना।

5th वर्ल्ड रिकॉर्ड 18 जनवरी 2022 इंजेक्शन पीआरपी व रिजरेनेटिव ब्रांच का आईएफओएस में फैकल्टी के तोर पर पेपर पढना व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी जगह फर्स्ट रिजेनरेटिव देफनेस एक्सपर्ट के रूप में बनाना।
डॉक्टर बृजपाल त्यागी ने बताया मैं हमेशा अपनी टीम के साथ व पत्रकार भाई बहनों के साथ गाजियाबाद जिले का नाम उँचा करता रहूँगा।

उन्होंने बताया प्रोजेक्ट टीम में डॉ अरविंद डोगरा, डॉ ममता, डॉ नियति, डॉ मणिका, डॉ प्रज्ञा, डॉ अर्जुन, डॉ माधव, सेखर, मिन्नी, सैफ़ी, अमित, दीपांकर, वैभव, सचिन, ललित, विदित, दिन मोहम्मद व हर्ष हॉस्पिटल का समस्त स्टाफ शामिल है।