यूपी – गाजियाबाद सौदान गुर्जर जिलाध्यक्ष ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन गाजियाबाद ने कहा बजट 2023 में भारत के सड़क परिवहन क्षेत्र को कोई ठोस राहत नहीं मिली है, इस तथ्य के बावजूद कि यह क्षेत्र आपूर्ति श्रृंखला की प्रमुख कड़ी है और उच्चतम करदाता और रोजगार सृजक में से एक है।
उन्होंने कहा विभिन्न एजेंसियों द्वारा तीव्र कराधान और बेलगाम भ्रष्टाचार और इस क्षेत्र से जबरन वसूली के बोझ से दबे इस सेक्टर के महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार करने की नितांत कमी है जिसकी तरफ सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया।