Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
PlayPause
previous arrow
next arrow

नानक चंद बने शिव दुर्गा मंदिर एवं कोरी समाज धर्मशाला के अध्यक्ष

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद माता कॉलोनी विजय नगर स्थित शिव दुर्गा मंदिर एवं कोरी समाज धर्मशाला के अध्यक्ष पद का चुनाव किया गया। जिसमें कोरी समाज के कुल 1009 मतदाताओं को शामिल किया गया।

सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक मतदान किया गया एवं सायं 5:00 बजे चुनाव के नतीजों की घोषणा की गई। चुनाव में कुल 753 वोट डाले गए। जिसमें एक प्रत्याशी नानक चंद के पक्ष में 438 मत डाले गए एवं दूसरे प्रत्याशी सोनू कुमार के पक्ष में 301 मत डाले गए। 15 मतों को कैंसिल घोषित किया गया। प्रत्याशी नानक चंद 137 मतों से विजई घोषित किए गए। इस चुनाव में कोरी समाज की भागीदारीता देखते ही बनती थी तथा लाइनपार क्षेत्र में लगभग 50,000 से अधिक संख्या में कोरी समाज निवास करता है। काफी वर्षों के बाद कोरी धर्मशाला का चुनाव किया गया। जिसमें समाज के सभी प्रमुख व्यक्तियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर चुनाव संचालन समिति के सदस्य एडवोकेट लेखराज माहौर ने बताया कि लाइनपार क्षेत्र विजयनगर में बहुत बड़ी तादात में कोरी समाज निवास करता है तथा लगभग 35 वर्ष पुराना शिव दुर्गा मंदिर एवं कोरी धर्मशाला के विकास के लिए समय-समय पर चुनाव के माध्यम से अध्यक्ष चुन करके उनको जिम्मेदारी दी जाती है, जो कि मंदिर के विकास के लिए कार्य करते हैं। उसी परिपेक्ष में आज मंदिर एवं धर्मशाला के अध्यक्ष पद का चुनाव किया गया। जिसमें नानक चंद जी 137 मतों से विजई हुए। मैं उनको बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं तथा उनसे आशा करता हूं कि अपने कार्यकाल में इस मंदिर की भव्यता बनाए रखेंगे एवं इसके विकास के लिए कार्य करते रहेंगे।
इस अवसर पर चुनाव संचालन समिति के सदस्य एडवोकेट लेखराज माहौर, एडवोकेट ओम प्रकाश कोरी, धनपाल सिंह कोरी, पार्षद चंपा माहौर, सुरेश कोरी, लाल सिंह कोरी, पूर्व पार्षद मनोज कोरी, लल्लू सिंह कोरी, हेमराज माहौर, करण सिंह कोरी, कुमेर सिंह कोरी, रामगोपाल कोरी, बुद्धसेन कोरी, नंदकिशोर माहौर, राधेश्याम कोरी, पातीराम कोरी प्रत्याशी नानक चंद कोरी, सोनू कुमार, हेमराज माहौर, हेमू, विनोद कोरी, सुखराम कोरी, नौबत रामपुरी प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।