यूपी – गाजियाबाद प्राचीन शिव मंदिर पटेल नगर सेकेंड बी ब्लॉक में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के अवसर पर लड्डू गोपाल जी का महंत विजय गिरी द्रारा पंचामृत दुध, दही, घी, शहद, विभिन्न प्रकार के फलों के रस से अभिषेक हुआ, पंचोपचार षोडशोपचार राजोपचार से पूजन हुआ।

भगवान कृष्ण को अतिप्रिय माखन मिश्री सहित 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग प्रसाद लगाया गया। तदोपरान्त भव्य आरती हुई। मध्य रात्रि भगवान श्रीकृष्ण लड्डू गोपाल शालीग्राम का खीरा से भगवान जन्म हुआ उससे प्रस्फुटित होकर शालीग्राम भगवान प्रकट हुये। उनको भगवान श्रीकृष्ण के बाल्य रूप लड्डू गोपाल जी को झूले में बैठाकर झूलाया माखन मिश्री का भोग लगाया धूप दीप से भव्य आरती हुई।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मन्दिर को भव्य सजाया गया था जिसमे रंग बिरंगी लाइट फूलों और गुबारो से मंदिर की सोभा निराली दिख रही थी। हजारों भक्तों का भगवान के दर्शन एवं जन्मोत्सव को मनाने के लिये विशाल जनसमूह उपस्थित रहा। रंगा रंग कार्यक्रम में राधा कृष्ण जी की झांकी और भजन गायक पूनम, ज्योति, विनोद के भजनों पर श्रद्धालु ने झूंमे नाचे।रात्रीकाल भगवान श्रीकृष्ण के प्राकट्य के उपरान्त सभी भक्तों को चरणामृत माखन मिश्री प्राचीन परम्परा गत गोले की बर्फी एवं धनिया की बर्फी का प्रसाद वितरण किया। मंदिर में आए अथिति उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप व भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, सौरभ जायसवाल का मंदिर समिति ने भव्य स्वागत किया। मंदिर के आयोजन में चौ सुंदर भाटी, हिमांशु, पराशर अजय चोपड़ा, मोहित ठाकुर, कुमुद गर्ग, गोपाल यादव, राहुल सरना, मेहर चंद शर्मा, आनद ठाकुर, पंडित शीतल शुक्ला, पंडित प्रशांत सभी ने मंदिर में आए हुए अतिथि व भक्तजनों का स्वागत किया। और पूरी टीम ने व्यवस्था बनाने में पूर्ण योग दान दिया। कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बहुत धूम धाम से महन्त विजय गिरि महाराज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।