यूपी – गाजियाबाद रविवार को राजनगर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की आम सभा आईएमए भवन सेक्टर् 8 राजनगर में आहुत की गई। जिसकी अध्यक्षता राजनगर आर डब्लू ए के उपाध्यक्ष जी पी अग्रवाल द्वारा की गई।

आम सभा में सर्वप्रथम संस्था के सचिव धनपाल गुप्ता ने वार्षिक रिपोर्ट को पढ़ा। तत्पश्चात संस्था के कोषाध्यक्ष डी के गोयल द्वारा संस्था के आय व्यय के ब्यौरे को आम सभा में रखा गया।आम सभा में अध्यक्ष की अनुमति से लगभग दो वर्षो से निलंबित चल रहे कार्यकारणी चुनाव को करने का सर्व सम्मति से फैसला लिया गया। चुनाव हेतुआम सभा ने पूर्व आई ए एस अधिकारी वी के पवार को मनोनीत किया।

पवार जी ने सर्वप्रथम अध्यक्ष पद हेतु आवेदन की मांग आम सभा से की, इसपर पूर्व आर डब्लू ए अध्यक्ष विनीत शर्मा द्वारा दीपक कांत गुप्ता सेक्टर 5 राजनगर निवासी का नाम अध्यक्ष पद हेतु प्रस्तावित किया। इस प्रस्ताव को आम सभा ने सर्व सम्मति से खड़े होकर सहमति प्रदान की। चुनाव अधिकारी वी के पवार द्वारा पुनः अध्यक्ष पद हेतु अन्य नाम के लिए आग्रह किया गया दस मिनट तक अध्यक्ष पद हेतु कोई अन्य नाम नही आने पर दीपक कांत गुप्ता को आम सहमति से राजनगर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन का अध्यक्ष चुन लिया गया जिसका सभी ने तालिया बजाकर स्वागत किया। बाद में सेक्टर प्रतिनिधि के रूप में मोतीलाल, दिनेश शर्मा, डा दिनेश पवार, विनोद गुप्ता, बी सी बंसल, अमरीश त्यागी, सागर शर्मा, जगजीत कुमार, डा राकेश चावला, आर पी सिंह, पंकज भारद्वाज, प्रभाकर त्यागी, श्री मति सिमरन कौर, श्रीचंद चौहान, सौरभ गर्ग, डा अनिल बैंसला, बी के गुप्ता, आर सी शर्मा, संतसरन सिंह, ओमप्रकाश भोला, वेद त्यागी, डी के गोयल, आर एन पांडे, अजय त्यागी आदि को चुना गया।
आम सभा में मुख्य रूप से स्थानीय पार्षद राजेंद्र त्यागी, डा हरपाल सिंह, संजीव गुप्ता, जय कुमार गुप्ता, राजीव मोहन गुप्ता, बबली चौधरी, सुनील दत्त शर्मा, डा आर के पोद्दार, संतोष अग्रवाल, बी के अग्रवाल, अजय अग्रवाल, आर के जैन, मनोज सिंह, राकेश मोहन सिंघल, जितेंद्र रंधावा, संजय पोपली, नवीन पंडित, विनोद कुमार, संदीप सिंह, डा अनिल सिंघल, मुकेश शर्मा, कपिल त्यागी, दुष्यंत सिसोदिया, विजय लंबा, राजीव शर्मा, सुदेश कश्यप, महेश आहूजा, ओमदत्त कौशिक, मदन लाल हरित, आर के अग्रवाल, राजीव शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।