Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
PlayPause
previous arrow
next arrow

मौलाना आज़ाद एजूकेशन फांउडेशन की गवर्निंग व जनरल बाड़ी मीटिंग हुई सम्पन्न

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

नई दिल्ली – केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री व मौलाना आज़ाद एजूकेशन फांउडेशन के अध्यक्ष जनाब मुख़्तार अब्बास नकवी की व्यस्तता के चलते फांउडेशन के उपाध्यक्ष सरदार एस पी सिंह ने 141 वीं गवर्निंग और 88 वीं जनरल बॉडी की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में  फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न सामाजिक-आर्थिक-शैक्षिक सशक्तिकरण एवं रोजगारपरक कौशल विकास कार्यक्रमों पर चर्चा हुई।

बैठक में अन्य कई महत्वपूर्ण विषयों के साथ योजनाओं की समीक्षा की गई एवं अलवर स्थित प्रस्तावित हुनर हब आदि अन्यों  विषयों पर चर्चा हुई। बैठक में सचिव मधुकर नायक, एस पी सिंह तेवतिया, वी सी जामिया प्रो नजमा अख़्तर, कोषाध्यक्ष शाकिर अंसारी, सदस्य जाफरीन मेहजबीन, ज़ाहिद हुसैन, अशरफ़, अफशान चिश्ती, सलीम खान, बिलाल, शादान खान जैब व विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।