यूपी – गाजियाबाद गौशाला रोड स्थित जिला महिला अस्पताल में बुधवार को आरएचएएम फाउंडेशन एंड रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन व रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद सेंट्रल ने महिलाओं को सेनेटरी पैड बांटे। बतौर मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन डॉ ललित खन्ना की धर्मपत्नी नीलू खन्ना के साथ जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ संगीता और प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर मनीषा भार्गव व दीपाली गुप्ता ने सेनेटरी पैड वितरण शिविर की शुरुआत की।
आरएचएएम सेनेटरी पैड बैंक ने 100 महिलाओं को करीब एक हजार पैकेट देकर लाभान्वित किया। महिलाओं को सेनेटरी पैड देकर इस्तेमाल करने के तौर-तरीके भी बताएं। सीएमएस डॉ संगीता ने आरएचएएम फाउंडेशन और रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन द्वारा हर महीने 100 महिलाओं को सेनेटरी पैड बांटने की इस मुहिम की मंच से सराहना की। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन ललित खन्ना की धर्मपत्नी नीलू खन्ना ने कहा कि आरएचएएम फाउंडेशन स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर महिलाओं के उत्थान के लिए एक अच्छा कार्य कर रहे हैं। दूसरे एनजीओ को भी इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गरीब महिलाओं को सेनेटरी पैड देकर उन्हें बीमारी से बचाव के लिए भी अच्छी शुरुआत है।
प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर मनीषा भार्गव और दिपाली गुप्ता ने महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि पैड्स, भारी प्रवाह को अवशोषित करने की क्षमता रखते हैं और कई बीमारियों से बचाव के लिए यह महिलाओं की पहली पसंद होते हैं। उन्होंने महिलाओं को बताया कि किस तरह सेनेटरी पैड का इस्तेमाल किया जाता है और कुछ सावधानी नहीं बरते जाने पर क्या नुकसान हो सकता है आदि की जानकारी दी।
आरएचएएम फाउंडेशन एंड रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन के फाउंडर डॉ धीरज कुमार भार्गव ने कहा कि वसुंधरा में आरएचएएम सेनेटरी पैड बैंक संचालित हैं। इसके माध्यम से गरीब व असहाय महिलाओं को सेनेटरी पैड बांटते हैं और महिलाओं को बीमारी से बचाव के लिए जागरूक करने का सिलसिला लगातार जारी है। आरएचएएम फाउंडेशन की ओर से हर महीने 100 महिलाओं को सेनेटरी पैड बांटने का लक्ष्य रखा गया है। जिसे अन्य क्लबों के सहयोग से पूरा किया जा रहा है। डॉ भार्गव ने नवनिर्वाचित डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ललित खन्ना का स्वागत भी किया।
आरएचएएम फाउंडेशन एंड रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन व रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद सेंट्रल के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली ईस्ट एंड के अध्यक्ष रोटेरियन अशोक शर्मा, रोटरी क्लब ऑफ इंदिरापुरम गैलोर की अध्यक्ष रो मनीषा भार्गव, रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद सेफरोन की अध्यक्ष कुणिका भार्गव ने मुख्य भूमिका निभाई। उन्होंने महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए आगे भी इसी तरह कार्य करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर जोनल सेक्रेटरी दीपा गोयल, रो राखी रस्तोगी, जोनल सेक्रेटरी रो दीपा गर्ग, रो पंकज मित्तल, रो संजय गर्ग, रो दयानंद शर्मा, रो संजय गर्ग, यथार्थ शर्मा, राघवेंद्र सिंह चौहान, अभिषेक और महिला जिला चिकित्सालय की टीम आदि मौजूद रहे।