यूपी – गाजियाबाद एनएसएस फिल्म्स इंटरटेनमेंट द्वारा राजनगर आरडीसी में एक फैशन शो किड्स फैशन शो डांस कंपटीशन का आयोजन किया गया इस फंक्शन में दिल्ली देहरादून गाजियाबाद के बच्चों ने पार्टिसिपेट किया और भाग लेने के बाद जिस का सिलेक्शन होगा उसको वेब सीरीज एल्बम में काम दिया जाएगा।
एनएसएस फिल्म्स इंटरनटेनमेट के एमडी नितिन शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में मोनिका सिंह मेरिन सलमानी सुमित मित्तल अरशद खान रोहित राजपूत श्री चौहान अमित गर्ग सत्येंद्र राघव लोकेश रॉय नितिन आशु इन सभी अतिथि गण ने अपना आशीर्वाद बच्चों को दिया।