Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20240907-WA0005
IMG-20240914-WA0017
PlayPause
previous arrow
next arrow

सांसद एवं केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने विकास को गति देते हुए अपने संसदीय क्षेत्र का किया दौरा

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद के सांसद व केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग राज्यमंत्री एवं केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री डॉ. जनरल वी.के. सिंह ने मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा किया।

  गाजियाबाद के विकास को गति देते हुए वी.के. सिंह का पहला कार्यक्रम एनडीआरएफ 8वीं वाहिनी गोविंदपुरम, गाजियाबाद में आयोजित हुआ जहां उन्होंने वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरूकता को बढ़ाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण पौधरोपण से ही सम्भव है।

वी.के.सिंह जी का अगला कार्यक्रम गाजियाबाद के मुरादनगर क्षेत्र के गांव रावली में आयोजित हुआ। क्षेत्रवासियों की ही आवश्यकता के अनुसार आज यहां से मुरादनगर-सुराना-चांदी नगर बस सेवा का शुभारंभ किया। इस बस सुविधा से क्षेत्रवासियों को आवाजाही में आसानी और एक सुगम यात्रा का लाभ मिलेगा। साथ ही एक बेहतर पब्लिक ट्रांसपोर्ट क्षेत्रवासियों की आवश्यकता को पूरा करेगा।

सांसद जी का अगला कार्यक्रम डासना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहे, जहां उन्होंने एमएलसीयू/ केएमसी का उद्घाटन किया। इन सभी सुविधाओं से नए पैदा हुआ बच्चों की देखभाल के लिए मां महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकेगी। इससे बच्चे की देखभाल स्वयं मां कर सकेगी। इस इकाई में मां अपने बीमार बच्चे के साथ 24X7 रह सकेगी एवं बच्चे को स्तनपान कराने और कंगारू मदर केयर (केएमसी) को बेहतर तरीके से देने में सक्षम होगी। केएमसी एक अनूठा तरीका है जिसमें मां अपने बच्चे को अपनी छाती पर त्वचा से त्वचा के संपर्क में रखती है।