22 नवंबर को चातुर्मास समाप्त, बजेंगी शहनाइयां
जानिए नवंबर से जुलाई तक कुल विवाह मुहूर्त आचार्य शिवकुमार शर्मा – पांच माह से चला आ रहा चातुर्मास 22 नवंबर को समाप्त जाएगा। 23 नवंबर को देव उठानी एकादशी है इसके पश्चात 15 दिसंबर वैवाहिक मुहूर्त है। इसमें विवाह आदि के अच्छे योग हैं। देव उठानी एकादशी एक अनबूझ विवाह मुहूर्त है देवोत्थान एकादशी …