
यूपी – गाजियाबाद मधुमेह दिवस के उपलक्ष पर आई एम ए द्वारा आओ गांव चले प्रोग्राम के साथ ही पैरामेडिकल स्टाफ के लिए गणेश हॉस्पिटल पर एक वर्कशॉप का आयोजन भी किया गया।
आई एम ए गाजियाबाद ब्रांच द्वारा मनाए जाने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में कार्यक्रमों की तीसरी कड़ी में लाइफ़स्टाइल मोडिफिकेशन एंड प्रिवेंशन ऑफ़ नॉन कंट्रोलेबल डायबिटीज एसवीएम पब्लिक स्कूल सिकरोड में डॉक्टर आशुतोष रावत एवं डॉ वाणी पूरी रावत द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान आओ गांव चले प्रोग्राम के तहत 70 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
चौथा कार्यक्रम पैरामेडिकल स्टाफ के लिए गणेश हॉस्पिटल पर एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसे डॉक्टर रोली बंसल द्वारा संचालित किया गया और इस कार्यक्रम में डॉक्टर अर्चना शर्मा डॉक्टर उमेश मदन डॉक्टर आशुतोष रावत एवं डॉ वाणी पुरी ने भाग लिया।