यूपी – गाजियाबाद 18 नवंबर शनिवार को मोदीनगर में भारतीय किसान यूनियन इंडिया के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष देववृत धामा के गोविंदपुरी स्थित कार्यालय का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेंद्र पहलवान द्वारा फीता काटकर किया गया।
कई दर्जन गाड़ियों के काफिले के साथ आए राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेंद्र पहलवान और उनके साथ चलकर आए राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रभारी आनन्द विकल, राष्ट्रीय महासचिव गजेंद्र मुद्गल, संगठन मंत्री संजीव राणा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मोहित बैंसला, प्रदेश अध्यक्ष संदीप तितोरिया, हापुड़ जिला अध्यक्ष डॉ तालिब का राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष देववृत धामा के नेतृत्व में युवा राष्ट्रीय महासचिव कपूरचंद सोनी के साथ सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं, ढोल और नारों से साथ स्वागत किया।
मुनेंद्र पहलवान और युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष देववृत धामा, राष्ट्रीय प्रभारी आनंद विकल ने कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नवनियुक्त पदाधिकारी सलाहकार विनोद गौतम, एडवोकेट संजीव कौशिक एवं शेखर रघुवंशी को युवा राष्ट्रीय सचिव, प्रदीप सिकेडा को विधानसभा अध्यक्ष, शकील डीलर को भोजपुर ब्लॉक अध्यक्ष, अजय भारती को पश्चिम मीडिया प्रभारी, राहुल कुमार को जिला प्रवक्ता, जावेद आलम को ब्लॉक उपाधक्ष पद पर मनोनीत करते हुए मनोनयन पत्र सौंपा व यूनियन की टोपी पहनाकर फूल मालाओं से यूनियन में स्वागत किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रभारी पश्चिम नवनीत तोमर, सोशल मीडिया प्रभारी रिंकू चौधरी, अभिषेक खन्ना, क्षेत्र पंचायत सदस्य सचिन कनकपुर, प्रदीप कोली, देव पंडित, रविंद्र धनगर, जिला सचिव आमिर सोनू मौजूद रहे।