यूपी – गाजियाबाद विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल गाजियाबाद का प्रतिनिधिमंडल डीएम कार्यालय के परिसर में स्थित पार्क में मुस्लिमों द्वारा खुले में नमाज पढ़ने के खिलाफ सहायक पुलिस आयुक्त कविनगर से मिला।
विश्व हिन्दू परिषद गाजियाबाद महानगर के अध्यक्ष आलोक गर्ग ने कहा कि विहिप डीएम परिसर पार्क में खुले में नमाज़ अदा करने का पुरजोर विरोध करता है, अगर यहां नमाज पढ़ना बंद नहीं हुआ तो बजरंग दल के कार्यकर्ता भी कल इसी स्थान पर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। ’’सार्वजनिक स्थलों पर जबरन नमाज पढ़ने पर मनाई है तो यह लोग कैसे डीएम परिसर में नमाज पढ़ सकते हैं, जिला प्रशासन कहां सोया है, या फिर यह सब कार्य जिला प्रशासन के अनुमति से हो रहा है, विश्व हिंदू परिषद गाजियाबाद इस प्रकरण का खुला विरोध करता है। इस दौरान उपस्थित रहे विभाग संगठन मंत्री साहिल वालिया, महानगर प्रचार प्रसार प्रमुख अश्विनी शर्मा, बजरंग दल महानगर संयोजक प्रबल गुप्ता, राजनगर एक्सटेंशन के अध्यक्ष निखिल त्यागी, अमित चौधरी।