
भाजपा सरकार में नहीं थमेगी विकास की रफ्तार : पार्षद शीतल चौधरी
यूपी – गाजियाबाद वार्ड-9 स्थित पटेल नगर सेकेंड सी-ब्लॉक में लगभग 130 मीटर लंबी सीसी रोड का उद्घाटन शहर विधायक संजीव शर्मा ने मंडल अध्यक्ष महिम गुप्ता के हाथों से नारियल तुड़वाकर किया। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
विधायक संजीव शर्मा ने कहा कि सांसद अतुल गर्ग जी के मार्गदर्शन में क्षेत्र के समग्र विकास के लिए वह निरंतर प्रयासरत हैं यह कार्य सांसद जी के द्वारा स्वीकृत कराया गया है जनता से किए गए वादों को पूरा करना ही उनका संकल्प है। उन्होंने कहा कि गली-नालियों से लेकर सड़क, जल निकासी, प्रकाश व्यवस्था आदि सभी बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता दी जा रही है।
इस मौके पर वार्ड की पार्षद शीतल चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार में विकास की रफ्तार थमने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी की नीति सबका साथ, सबका विकास को जमीनी स्तर पर उतारा जा रहा है। इस मौके पर कलुआ कश्यप, गजराज सिंह पूर्व पार्षद, अनुज देओल, सुनीत शर्मा, राकेश त्यागी, शिरोमणि त्यागी, किरण रहेजा, विनितपाल, हिमांशु पराशर, मोहित ठाकुर, ओम प्रकाश चौधरी, शुभम गर्ग, शिवम सिंह, तानेश्वर गौतम, रवि गौतम, कमल कान्त, नवीन गौतम, पवन गुप्ता, अश्विनी शर्मा, सुधीर शर्मा, प्रताप सिसोदिया, शशि कान्त, वरुण शर्मा, निकू सगु, नवीन गर्ग अजय चोपड़ा, पंकज आर्य, हैदर, सोताज सिंह मावी मौजूद रहे।