Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
PlayPause
previous arrow
next arrow

गाजियाबाद की कानून व्यवस्था में मील का पत्थर साबित हुए पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा : संजीव गुप्ता

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद अपने पिता के सपनों को साकार करते हुए, पुलिसिंग में कायम की है, अजय कुमार मिश्रा ने एक नई मिसाल। समरकूल ग्रुप के चेयरमैन एवं देश के सुप्रसिद्ध उद्योगपति और वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव कुमार गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा है। कि वह गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा से अनेकों अवसर पर मुलाकात कर चुके हैं। परंतु जब भी व्यक्तिगत रूप से उनसे बातचीत करने का अवसर प्राप्त हुआ है। तब अजय कुमार मिश्रा ने अपने शालीन और दूरदर्शी व्यक्तित्व से उन्हें प्रभावित किया है।

संजीव कुमार गुप्ता ने कहा है कि मुझे ज्ञात है, कि किस तरह उन्होंने ने बचपन से पुलिसिंग को जीते हुए, अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए, एक संस्कारी पुत्र के रूप में अपने पिता के सपनों को पूरा करते हुए 2003 बेंच के आईपीएस अधिकारी बने हैं। यह हमारा सौभाग्य है कि गाजियाबाद को प्रथम पुलिस कमिश्नर के रूप में एक दूरदर्शी और अनुभवी के साथ साथ संवेदनशील अधिकारी मिला है। 7 साल इंटेलिजेंस ब्यूरो में और अनेकों जिलों में तैनाती के बाद गाजियाबाद में इनका पुलिसिंग नेटवर्क बहुत दुरुस्त रहता है। जिसके चलते आज गाजियाबाद जिले के अपराधियों में उनके नाम का खौफ है। तथा यहाँ का क्राइम रेट घटा है। तथा इतने अनुभव और उच्चपद पर नियुक्ति के बाद भी में स्वयं कमिश्नर साहब की शालीनता और व्यवहार कुशलता का मुरीद हूँ। जिसके फल स्वरुप आज मैंने अपने मन के विचारों को साझा किया है। देश को ऐसे जांबाज और काबिल अधिकारियों की आवश्यकता है। में माता रानी से प्रार्थना करता हूँ कि उनपर सदैव अपनी कृपा बनाये रखें।