यूपी – गाजियाबाद विधानसभा के उपचुनाव में जाटव समाज ने नव निर्वाचित विधायक संजीव शर्मा को दिल खोलकर वोट किया जिस कारण जाटव समाज के पोलिंग बूथ पर कमल पहले नंबर पर रहा यह करिश्मा उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री अरुण द्वारा किया गया।
सामाजिक परिवर्तन चुनावी महासम्मेलन के आयोजक रहे सुनील कुमार सूर्य ने बताया कि क्रिश्चियन नगर बागू स्थित जय भीम अंबेडकर पार्क में सामाजिक परिवर्तन चुनावी महासम्मेलन में जाटव समाज से शर्मा जी को वोट देने के लिए अपील की गई थी जिसमें जाटव समाज ने अपने मंत्री की बात को सर आंखों पर बैठाकर भारी संख्या में कमल का बटन दबाया। सामाजिक परिवर्तन चुनावी महासम्मेलन 17 नवंबर 2024 को क्रिश्चियन नगर बाबू जय भीम अंबेडकर पार्क विजयनगर गाजियाबाद में किया गया था जिसके आयोजक व अध्यक्षता सुनील कुमार सूर्य ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि असीम अरुण प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री, गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग, गाजियाबाद विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक संजीव शर्मा, महानगर महामंत्री भाजपा सुशील गौतम, महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान, एस सी मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अनिल कल्याणी, प्रधान जयवीर गुर्जर आदि उपस्थित रहे।