यूपी – मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश में किसानों के नेता रहे महेंद्र सिंह टिकैत के साथी मुस्लिम राजपूत बाबा गुलाम मोहम्मद जौला का 16 मई को इंतकाल हो गया था।
बाबा गुलाम मोहम्मद जौला के इंतकाल पर कांग्रेस राष्ट्रीय महामंत्री प्रियंका गांधी ने परिवार के प्रति अपनी शोक संवेदना प्रकट की है। उनके शोक पत्र को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश महामंत्री डॉ संजीव शर्मा के नेतृत्व में एक सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल किसान नेता मरहूम के परिवार के दुख में शामिल होने के लिए मुज़फ्फर नगर भेजा।
प्रदेश महामंत्री डॉ संजीव शर्मा के नेतृत्व में प्रतिननिधि मंडल में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव डॉ शोएब , प्रदेश सचिव नसीम खान, बुढ़ाना विधानसभा उम्मीदवार देवेंद्र कश्यप, जिला अध्यक्ष शुबोध शर्मा और नगर अध्यक्ष अब्दुल्ला आरिफ के साथ दर्जनों स्थानीय कांग्रेस पदाधिकारियों ने मरहूम किसान नेता बाबा गुलाम मोहम्मद जौला जी के पुत्र साजिद प्रधान को प्रियंका गांधी का शोक संदेश पत्र देते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से अपनी संवेदना प्रकट की।
डॉ संजीव शर्मा ने परिवार को भरोसा दिलाया कि किसानों की समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस गुलाम मोहम्मद साहब के परिवार के साथ सदैव खड़ी मिलेगी। उन्होंने कहा कि इसमें कोई शंका नही कि बाबा गुलाम मुहम्मद जौला जी ने अपना पूरा जीवन किसानों के मुद्दों पर आंदोलन में गुजारा है वो किसानों के बीच सर्वमान्य किसान नेता थे किसानों के उत्थान में किये गए उनके सभी आंदोलन को हमेशा याद किया जाता रहेगा।




Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
किसान नेता बाबा गुलाम मुहम्मद जौला के इंतकाल पर प्रियंका गांधी ने परिवार के प्रति अपनी शोक संवेदना प्रकट की
Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin