Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
PlayPause
previous arrow
next arrow

सोनिया गांधी के त्याग और बलिदान को देश कभी नहीं भूल सकता : बिजेंद्र यादव

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं जिला कांग्रेस कमेटी गाजियाबाद के अध्यक्ष बिजेंद्र यादव के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने अपनी नेता सोनिया गांधी का जन्मदिन केक काटकर मनाया एवं उनके दीर्घायु होने की कामना की।

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव बिजेंद्र यादव ने कहा सोनिया गांधी का त्याग और बलिदान गांधी परिवार का त्याग और बलिदान यह देश कभी नहीं भूल सकता जिन परिस्थितियों में सोनिया गांधी ने इंदिरा गांधी जी की हत्या के बाद स्वर्गीय राजीव गांधी जी की हत्या के बाद टूटती बिखरती कांग्रेस को सजाया एकजुट किया एवं देश में किसान मजदूर नौजवान महिला बेरोजगार व्यापारी शोषित वंचित पीड़ितों के हक और अधिकार की सरकार बनाई। मनमोहन सिंह जी के नेतृत्व में 10 वर्ष निरंतर सरकार दिल्ली में चलाकर देश के गरीब और उत्थान के लिए सोनिया गांधी जी ने काम किया देश उनके त्याग को उनके बलिदान को उनकी सेवा को कभी नहीं भूल सकता। सोनिया गांधी जी की अध्यक्षता में देश में आरटीआई कानून लागू हुआ फूड सिक्योरिटी बिल लागू हुआ शिक्षा का अधिकार मनरेगा जैसी योजना बेरोजगारी को और गरीबी की रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों को 100 दिन की रोजगार की गारंटी योजना दी ऐसी अपनी संरक्षक ऐसी अपनी नेता ऐसी महान नेता को देश और कांग्रेस जन कभी नहीं भूल सकते।

इस अवसर पर वीर सिंह जाटव पीसीसी सदस्य मोहम्मद हनीफ चीनी पीसीसी सदस्य सुरेंद्र शर्मा पीसीसी सदस्य राजाराम भारती पीसीसी सदस्य जिला महासचिव राम प्रकाश कश्यप जिला महासचिव राजेंद्र शर्मा जिला सचिव कृपा शंकर सिंह शंकर ठाकुर रजापुर ब्लॉक के अध्यक्ष सुरेश दौसा कांग्रेस के मोदीनगर उपाध्यक्ष अनुज अग्रवाल चौधरी शहीद सीताराम राजबाला पीसीसी सदस्य राजाराम भारती आफत खान सोशल मीडिया प्रभारी ताज राणा विनोद कुमार हरफूल सिंह जिला महासचिव देव चौधरी जोगिंदर सिंह जग्गू राजेंद्र वर्मा सोनू इब्राहिम मलिक मुकेश कर्दम इरफान सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने अपनी नेता को बधाइयां शुभकामनाएं जन्मदिन की मुबारकबाद पेश की।