यूपी – गाजियाबाद कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद के परिसर में 200 करोड़ रुपयों से भी अधिक नकदी प्राप्त होने को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एडीएम सिटी गंभीर सिंह को सौंपा।
भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने राष्ट्रपति के नाम सौंप गए ज्ञापन के माध्यम से कहा कि हम आपका ध्यान एक जैसा सभी समाचार पत्रों में भी प्रकाशित हुआ कि झारखण्ड राज्य से निर्वाचित कांग्रेस पार्टी के एक राज्यसभा सांसद के परिसरों से लगभग 200 करोड़ रुपयों से अधिक की नकदी बरामद हुई है, किसी के पास इतनी बड़ी मात्र में नकदी बरामद होना चिंतनीय और गंभीर विषय है और वो भी तब जब जब वो भारतीय संसद केu सदस्य हों। हम आपसे सादर निवेदन करना चाहते है कि कृपया इस अति संवेदनशील विषय पर इस प्रकार के अपराध हेतु समस्त प्राधिकारों प्राप्त अधिकारिक जाँच प्राधिकरण से इस प्रकरण से जुड़े सभी लोंगों पर चाहे वे किसी राजनीतिक पार्टी से हों, प्रभावशाली हों या अन्य हों, की निष्पक्ष एवं विस्तृत जाँच कर दोषियों को चिह्नित कर कानूनसम्वत कार्यवाही सुनिश्चित कराने की कृपा करें।
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, कैप्टन विकास गुप्ता, विधायक अजीत पाल त्यागी, पूर्व महापौर आशा शर्मा, अशोक गोयल, अनिल स्वामी, वीरेश्वर त्यागी, अमर दत्त शर्मा, राजेश्वर प्रसाद, महामंत्री पप्पू पहलवान, गोपाल अग्रवाल सुशील गौतम, बॉबी त्यागी, संजय रावत, धीरज शर्मा, प्रदीप चौधरी, संजीव गुप्ता, संजय कुशवाह, अमित त्यागी, ब्लॉक प्रमुख राजीव त्यागी, देवेंद्र चौधरी, उदिता त्यागी, कविता सिरोही, वर्षा हजेला, राजू पंचाल, पंकज भारद्वाज, दयानंद बंसल, सुधीर शर्मा, हेमराज मेहर, आशुतोष शर्मा, मोनू त्यागी, नीरज त्यागी, ओम दत्त कौशिक मौजूद रहे।