यूपी – गाजियाबाद के डीसीपी नगर निपुण अग्रवाल का तबादला हाथरस में एसपी के पद पर हुआ है। आरडीसी स्थित एक बैंक्विट हॉल में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं प्रिंट मीडिया से जुड़े पत्रकारों ने उनके लिए विदाई समारोह आयोजित किया। इस दौरान निपुण अग्रवाल ने कहा कि गाजियाबाद के पत्रकारों से उन्हें जितना सम्मान मिला है वह हमेशा उसे याद रखेंगे।
विपिन अग्रवाल ने अपने कुछ अनुभव को भी साझा करते हुए कहा कि उन्होंने कई जनपदों में काम किया लेकिन गाजियाबाद में काम करने का दबाव और जज्बा बिल्कुल अलग रहा। यहां सबसे ज्यादा पत्रकारों ने उनका साथ दिया। कई मामलों में यहां के पत्रकार ने उन्हें बेहतर इनपुट दिए। जिस वजह से वह घटना की वास्तविक वजह पर पहुंच पाए। दिल्ली के नजदीक होने के कारण भी यहां काम करने का दबाव बाकी शहरो से अलग है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जहां भी काम करेंगे हमेशा गाजियाबाद के पत्रकारों के साथ किया काम याद रखेंगे।
इस दौरान एनबीटी ब्यूरो चीफ संजय श्रीवास्तव ने कहा कि निपुण अग्रवाल एक मेहनती और ईमानदार व्यक्तित्व वाले अधिकारी रहे हैं। दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ आदित्य त्रिपाठी ने कहा कि उनकी छवि पुलिस के बेहतर अधिकारियों में शामिल है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकार हिमांशु शर्मा ने कहा कि निपुण अग्रवाल के साथ बिताए पल हमेशा याद रहेंगे। अमित राणा ने कहा कि निपुण अग्रवाल अपने नाम के अनुसार ही अपने काम में भी निपुण है। मंच का संचालन करते हुए अजय जैन ने कहा कि निपुण अग्रवाल की छवि केवल गाजियाबाद में ही नहीं बल्कि प्रदेश स्तर पर भी बहुत साफ़ सुथरी है। यही कारण है कि उन्होंने यहाँ पर अपने तीन साल निर्विवाद गुज़ारे। प्रदेश के अनेकों वरिष्ठ अधिकारी उनके काम की तारीफ करते हैं। कार्यक्रम में मौजूद सभी पत्रकारों ने उन्हें हाथरस का एसपी बनने पर माला पहनाकर व बुके देकर उन्हें बधाई दी। कार्यक्रम मे पुलिस के अनेकों अधिकारी के साथ ही भारी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।जिनमें मुख्य रूप से योगेश कौशिक, इमरान खान, मनोज गुप्ता, बबली, संजय मित्तल, मयंक गौड़, सीमा, लोकेश राय, सहजाद, हिमांशु त्यागी, अजीत रावत, साहिल, प्रवीण कुशवाहा, राज कुमार राणा, सत्येंद्र राघव, करणवीर कश्यप, सुनील गौतम, अर्जुन नागर, सुनील शर्मा, नितिन, आशु, यशपाल कसाना, प्रवीण मिश्रा, अनिल चौधरी, पीयूष गौड़, मयंक गौड़, संजीव वर्मा, कृष्ण स्वरूप, सीएन शाही, मुकेश गुप्ता, योगेंद्र सागर, मनीष गुप्ता, शकील अहमद, अफसर चौधरी, संजय मित्तल, अभिषेक शर्मा, जितेंद्र भाटी, वैभव शर्मा, जितेंद्र गौतम, अरुण चंद्रा, करणवीर, गौरव शशि नारायण, विवेक त्यागी पत्रकार मौजूद रहे।