Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20241030-WA0053.jpg
PlayPause
previous arrow
next arrow

राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने बांटे उज्जवला गैस योजना के सिलेंडर

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद दिनांक 15 मई 2022 को अर्थला स्थित आनंद इंडस्ट्रियल एरिया में मां वैष्णव गैस एजेंसी पर उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप ने बांटे उज्जवला योजना गैस के कनेक्शन। इस दौरान 85 लाभार्थियों को गैस सिलेंडर चूल्हा रेगुलेटर एवं पाइप का डिस्ट्रीब्यूशन किया गया।
नरेंद्र कश्यप ने कहा कि आज हमारे देश में जो यह उज्जवला योजना चल रही है यह सब भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की देन है जो आज भारत देश विकसित देश की ओर चल पड़ा है। उन्होंने बताया कि एक जमाना यह भी था कि लोगों को लाइन में लगकर कनेक्शन की बुकिंग करवानी पड़ती थी कई कई दिन बीत जाते थे विधायकों एवं मंत्रियों से भी सोर्स लगवानी पड़ती थी यह सब मोदी जी की सोच है जो आज माताओं और बहनों को इसका लाभ मिल रहा है। पुराने वक्त में चूल्हा जलाने के लिए ईंधन का जो इस्तेमाल होता था पहले उसे जंगल से लकड़ी या उपले लाकर इकट्ठा करना पड़ता था और फिर माताएं चूल्हे में खाना बनाने के लिए उस ईंधन का उपयोग करती थी और चूल्हे से जो धुआं निकलता था वह आंख और नाक के माध्यम से बहुत ही हानिकारक होता था जिसमें आंख व फेफड़ों की दिक्कत हो जाती थी इस समस्या को पिछली किसी सरकार ने नहीं देखा कि गरीबों को क्या समस्याएं जमीनी स्तर पर है केवल मोदी जी ही भारत माता के सपूत जिन्होंने यह सपना साकार किया। आज घर-घर में उज्जवला गैस योजना शौचालय प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी अनेकों योजनाएं गरीबों को समर्पित की।उन्होंने कहा जनपद के विभिन्न जगह-जगह से आए लोगों का आभार व्यक्त करता हूं कि आपको आज इस योजना का लाभ प्राप्त होगा । गैस एजेंसी के संचालक मनोज शर्मा ने बताया कि अब तक वह भारत गैस के माध्यम से 30,000 गैस सिलेंडर उज्जवला गैस के अंतर्गत वितरित कर चुके हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश मीडिया प्रभारी पिछड़ा वर्ग मोर्चा सौरभ जायसवाल मनोज पाल मोनू वाल्मीकि पार्षद दीपक राघव विजय पाल कश्यप राजू त्यागी ओमप्रकाश कश्यप अनिल तेवतिया संदीप शर्मा मनोज कश्यप नितिन कुमार शर्मा सुनील कुमार शर्मा उपस्थित रहे।