यूपी – गाजियाबाद श्री विजय रामलीला कमेटी पुराना विजय नगर गाजियाबाद में दशहरा महोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया एवं रावण, मेघनाथ व कुंभकरण के पुतलों का दहन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक अजय शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
अजय शर्मा ने बताया कि यह पर्व असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है भगवान पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी ने असत्य रूपी रावण पर विजय प्राप्त कर लंका को जीता था तथा तत्पश्चात विभीषण को लंका का राजा घोषित किया था। रामलीला के द्वारा भगवान पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी के जीवन वृत्त के बारे में हम सबको जानकारी होती है तथा भगवान रामचंद्र जी अपने पिता की आज्ञा हेतु जिस प्रकार 14 वर्ष के लिए वनवास में गए और उन्होंने अपने पिता की आज्ञा को पूरा किया ऐसे महान चरित्रवान हमारे भगवान पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी का वर्णन रामायण में किया गया है। हम सबको रामायण के द्वारा भगवान राम के चरित्र को अपने जीवन में चरितार्थ करना चाहिए। रामायण में वर्णित अच्छी-अच्छी बातों से अपने जीवन को सरल बनाना चाहिए। उन्होंने कहा में श्री विजय रामलीला कमेटी के आयोजकों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं कि उन्होंने बहुत सुंदर रामलीला का आयोजन किया है और बहुत अच्छी व्यवस्थाओं के साथ में रामलीला हो रही है, विशेष तौर पर रामलीला के अध्यक्ष लेखराज माहौर जी का में आभार व्यक्त करता हूं, उन्होंने मुझे यहां बुला कर आप सभी राम भक्तों से रूबरू कराया और मैं भविष्य में भी आपके समक्ष इसी प्रकार आता रहूंगा।
इस अवसर पर कुंजन पंडित, संरक्षक जॉनसन मेसी, सह संरक्षक अजय पाल, अध्यक्ष लेखराज माहौर एडवोकेट, महामंत्री शिवकुमार शिबू, उपाध्यक्ष असलम खान, हेमराज माहोर, आदेश कोरी, घनश्याम माहौर, झम्मन माहौर, मनोहर सिंह कुशवाह, ठाकुर गौरव सिसौदिया, ठाकुर शंकर सिंह, सतीश प्रजापति, शेर सिंह, गिरिराज माहोर, अशोक भारती, अमन माहौर, बलवीर सिंह, विशाल माहोर, विकास विक्की, बिल्लू, संजू बाबा, अमित सोनू, कपिल माहोर, पवन माहोर, गौरव ठाकुर, वासु, तुषार, अभिनव, लक्ष्य माहौर, रितिक राजपूत, बबीता, अंशु शर्मा, सुनीता, संगीता, उषा, आचार्य पंडित अखिलेश मिश्र, विजय सक्सेना, पवन शर्मा, दीपांशु कोरी, रिंकी, मुकेश मुल्ला, तुषार, प्रेम, रविन्द्र, वासु राजपूत, हर्षित, जीतू, प्रियांशू, लक्की, पप्पू लाइट एंड साउंड, राजू गणेश टेंट उपस्थित रहे।