यूपी – गाजियाबाद श्री सुल्लामल रामलीला में प्रत्येक वर्ष की भांति भरत मिलाप की लीला अनाज मंडी घण्टा घर पर व श्री राम के राजतिलक की लीला का आयोजन रामलीला मैदान मंच पर हुई।
आज की लीला में हनुमान नंदी ग्राम में पहुंचकर भरत को शुभ समाचार देते हैं कि श्री राम अयोध्या लौट रहे हैं। यह सुनकर पूरी अयोध्या में खुशी की लहर दौड़ पड़ती हैं। पुरवासी नाचते-गाते और खुशी मनाते हैं। भगवान श्री राम और भरत का मिलाप होता है। श्री राम गुरु वाशिष्ठ और तीनों माताओं से मिलते हैं। तब गुरु वशिष्ठ उनके राजतिलक के लिए कहते हैं और अयोध्या में प्रभु श्री राम का राजतिलक होता है। इसी के साथ रामलीला मंचन का समापन होता है। लीला के समापन के बाद भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। दर्शकों ने जहाँ लीला का आनंद लिया वही कवियों के काव्यपाठ को सुना।
लीला में प्रमुख रूप से अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार वीरो, उस्ताद अशोक गोयल, कार्यवाहक महामंत्री दिनेश शर्मा बब्बे, शिव ओम बंसल, संजीव मित्तल, अनिल चौधरी, आलोक गर्ग, ज्ञान प्रकाश गोयल, सुभाष गुप्ता, सुबोध गुप्ता, राजेन्द्र मित्तल मेंदी वाले, विनय सिंघल, नरेश अग्रवाल, मुनेंद्र आर्य, सुधीर गोयल, सुंदर लाल, राघवेंद्र, श्रीकांत राही, पार्षद नीरज गोयल, मोहित मित्तल, अनिल गर्ग शीरे वाले, देवेंद्र मित्तल, रामावतार, मनमोहन मित्तल, अतुल गर्ग उपस्थित रहे।