Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20240907-WA0005
IMG-20240914-WA0017
PlayPause
previous arrow
next arrow

श्री रामलीला समिति राजनगर में रावण ने किया सीता का हरण

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद श्री रामलीला समिति की ओर से राजनगर में चल रही रामलीला में श्री राम अपने छोटे भाई लक्ष्मण और पत्नी सीता के साथ वन-वन विचरण कर रहे हैं। वन में वह खरदूषण से युद्ध के दौरान अपनी मायावी शक्ति से एक साथ 14 हजार राक्षसों का वध करतें है। दूसरी ओर रावण की बहन सूर्पनखा की नाक लक्ष्मण जी के द्वारा काटने के बाद रावण के द्वारा सीता हरण, आदि प्रसंगों की प्रस्तुति की गईं।

राजनगर में रामलीला मंचन के दौरान श्री राम जब वन में विचरण कर रहे हैं तो वन में रहने वाले तमाम राक्षस अपनी मुक्ति चाहते हैं और वह श्री राम के हाथों से ही मरना चाहते हैं। इसलिए वह युद्ध के लिए ललकारते हैं। तब राम अपनी मायावी शक्ति को प्रयोग करके एक ही बाण से एक साथ 14 हजार राक्षसों का वध करते हैं। रावण की बहन सूर्पनखा वन में लक्ष्मण से परिहास करती हैं जिस पर उन्हें गुस्सा आ जाता हैं और वह सूर्पनखा की नाक काट लेते हैं। अपमानित सूर्पनखा अपने भाई रावण को जाकर शिकायत करती हैं। उसके बाद लंकापति रावण अपने मामा मारीचि के साथ षडयन्त्र रचता है। मारीचि सोने का मृग बन कर विचरण कर रहा है। तब सीता जी उस मायावी सोने के मृग को पकड़ने का आग्रह करती हैं। रामचन्द्र जी उस मायावी हिरण का शिकार करने वन में जाते हैं। वन में राम जी की कातर आवाज सुन कर सीता जी अपने देवर लक्ष्मण से आग्रह करती है कि वह जाकर श्री राम जी की मदद करें। तब लक्ष्मण जी एक रेखा खींच कर उससे बाहर नहीं निकलने का आग्रह करके राम जी की मदद के लिए वन में जाते हैं। तभी पीछे से रावण साधू का वेष धारण करके भिक्षा मांगने आता है। जैसे ही माता सीता लक्ष्मण जी द्वारा खींची गई रेखा को पार करती हैं उनका हरण कर लिया जाता है।

इस मौके पर समिति के संरक्षक और संस्थापक सदस्य जितेन्द्र यादव, अध्यक्ष जयकुमार गुप्ता, महामंत्री आर एन पाण्डेय, कोषाध्यक्ष राजीव मोहन गुप्ता आदि ने पूर्व मंत्री तथा स्थानीय विधायक अतुल गर्ग, पार्षद राजीव शर्मा, व्यापारी नेता गोपीचंद, अशोक चावला, आईएमएस के निदेशक राकेश छारिया को पटका पहना कर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समिति की ओर से
संगठन मंत्री विनीत शर्मा, सुभाष शर्मा, दीपक मित्तल सीए, के.पी .गुप्ता, बृजमोहन सिंघल, अमरीश त्यागी, जी.पी. अग्रवाल, नरेश सिंघल, आर.के.शर्मा, मंत्री मुकेश मित्तल, विनोद गोयल, राजीव गुप्ता, प्रचार मंत्री रेखा अग्रवाल, सौरभ गर्ग, मनीष वशिष्ठ, मोतीलाल गर्ग, आरडब्ल्यूए अध्यक्ष दीपक कांत गुप्ता, महावीर बंसल, मदन लाल हरित, दीपक सिंघल, गोल्डी सहगल, सुन्दर लाल यादव, आलोक मित्तल, जयकमल अग्रवाल, बी.के.अग्रवाल, ओमप्रकाश भोला, अमरपाल तेवतिया, विजय लुम्बा, राजीव गुप्ता, श्रीचंद चौहान, नवीन शर्मा, नवीन झा, अनिल बैंसला सहित राजनगर के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। वही सिविल डिफेन्स की ओर से डिविजनल वार्डन आर नीरज भटनागर पोस्ट तीन के पोस्ट वार्डन अमित श्रीवास्तव, डिप्टी पोस्ट वार्डन रेखा अग्रवाल सहित दर्जनों वार्डन्स ने उपस्थित रहकर मेले में शान्ति व्यवस्था में सहयोग किया।