Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20250522-WA0024(1)
Screenshot_20250526_173711_OneDrive
pdfreader_convert_20250527_125827_14338716152356740473.jpg
img-20250601-wa00204013975260455082796.jpg
PlayPause
previous arrow
next arrow

समाजवादी पार्टी महानगर कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

कार्यकारिणी बैठक में वार्ड कमेटी बनाकर मतदाताओं से जनसंपर्क करने पर दिया गया जोर

यूपी – गाजियाबाद समाजवादी पार्टी महानगर द्वारा लोनी रोड मोहन नगर इंडस्ट्रियल एरिया साहिबाबाद में महानगर अध्यक्ष वीरेन्द्र यादव एडवोकेट की अध्यक्षता में महानगर कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया जिसमे समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष फैसल हुसैन एडवोकेट एवं वरिष्ठ सपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया की 21 सदस्य वार्ड कमेटी बनाई जाए जो क्षेत्र में 10 – 10 परिवारों से संपर्क करे, इस तरह सीधे हम मतदाता के संपर्क में रहकर पार्टी की नीतियों, सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचा पाएंगे। उस क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों से संपर्क कर मजबूत बूथ कमेटी बनाने में सफल होंगे। मतदाता पहचान पत्र जिन लोगों का नहीं बना उसके लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों से संपर्क कर उन लोगों का मतदाता पहचान पत्र बनवाने में मदद की जाए। कार्यक्रम में महासचिव राजन कश्यप, मनोज पंडित, प्रेम चंद गुप्ता, अनुष्का सिंह, सरदार अवतार सिंह काले, गुलाब यादव, अंशु ठाकुर, हाजी मोहम्मद कल्लन ने भी विचार व्यक्त किये और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा मुख्यमंत्रित्व काल में किए गए अभूतपूर्व विकास कार्यों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष फैसल हुसैन ने कहा कि हमे भारतीय जनता पार्टी की जन विरोधी नीतियों से लोगों को अवगत कराने तथा समाजवादी पार्टी द्वारा जनपद गाजियाबाद में हजारों करोड़ के विकास कार्यों को बताने के साथ-साथ गाजियाबाद की समस्या के समाधान की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहना है, इसके लिए चाहे हमे धरना प्रदर्शन के माध्यम से संबन्धित अधिकारी को ज्ञापन देना पड़े। जहां जनता के साथ अन्याय, अत्याचार हो रहा हो उसकी भी जानकारी लेकर समाधान के लिए प्रशासन पर दबाव बनाकर न्याय दिलाने का कार्य करेंगे। हमे अनुशासन में रहकर ही सभी समस्याओं के निदान का कार्य करना है।

बैठक को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी के शासन में विकास शून्य है, शहर में न पानी की ठीक निकासी है, न नाले साफ है, सड़कों में गड्ढा नहीं गड्ढे में सड़क है, चारों ओर सड़क टूटी है, विकास कागजों में हो रहा है। जब उ0प्र0 में अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तब गाजियाबाद में विकास की गंगा बहा दी, एलिवेटेड रोड, हिंडन पर तीन पुल, सिटी फारेस्ट, सिद्धार्थ विहार से एन0 एच0 9 को मेरठ रोड से जोड़ने का कार्य, दिलशाद गार्डेन से गाजियाबाद तक मेट्रो रेल, खोड़ा कालोनी नगर पालिका परिषद, कानून व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने में खोड़ा पुलिस स्टेशन तथा नागरिक सुविधाएं समाजवादी पार्टी के शासन में ही जनता को मिली। डा0 राम मनोहर लोहिया पार्क समाजवादी पार्टी की सरकार की देन है, जिसमे हजारों लोग प्रतिदिन आकर स्वास्थ्य लाभ लेते है। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी का विकास कागजों में होता है, समाजवादी पार्टी धरातल पर कार्य करती है, हम सभी मिलकर गाजियाबाद मे अधिक से अधिक परिवार से संपर्क कर समाजवादी पार्टी को कामयाब बनाएँगे, जिससे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को ताकत मिल सके।

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम दुलार यादव ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया तथा कहा कि समाजवादी पार्टी देश में समता, समानता, न्याय और बंधुता के लिए कार्य कर रही है। नफरत, असहिष्णुता, पखण्ड और मानसिक गुलामी को खत्म करने तथा समाजवादी समाज बनाने में लगी है। जहां केवल विचार और विकास के लिए स्थान है अन्याय, शोषण, अनाचार, अत्याचार का समूल नाश हो जिससे समावेशी समाज बन सके और विविधता में एकता कायम हो सके।

बैठक में फैसल हुसैन जिला अध्यक्ष, राजन काश्यप, मनोज पंडित, प्रेम चंद गुप्ता, सरदार अवतार सिंह काले, हाजी मोहम्मद कल्लन, नवीन कुमार, राम पाल रजौरा, फारुख सिद्दीकी, राज कुमार भारती, मोहित चौधरी, आस मोहम्मद सैफी, जितेन्द्र जाटव, राम नरेश यादव, महेश कुमार, जयवीर सिंह, विनोद सिंह यादव, सुदर्शन यादव, सोनू सिंह, ठाकुर विक्की सिंह, नीरज यादव, सुरेन्द्र यादव, उपेन्द्र गुप्ता, प्रताप पाल, अवधेश मौर्य, अंशु ठाकुर, वीरेन्द्र यादव, गुड्डू यादव, संजय यादव, मो0 अजीम मंसूरी, जफर अली, शिवानंद चौबे, गुलाब यादव, अवधेश यादव मौजूद रहे।