Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
Screenshot_20250815_073345_OneDrive
PlayPause
previous arrow
next arrow

अगस्त क्रांति दिवस पर कोंग्रेसियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के शहीदों को किया नमन

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद 9 अगस्त को जिला कांग्रेस कमेटी गाजियाबाद के अध्यक्ष बिजेंद्र यादव के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने लोहिया नगर गांधी पार्क पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के शहीदों को नमन कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।

कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने कहा आज का दिन हमारे जीवन में खासा महत्व रखता है क्योंकि 9 अगस्त 1942 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश के तमाम स्वतंत्रता सेनानियों के साथ मिलकर अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया था। वही दूसरी तरफ भाजपा और आरएसएस के लोग राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और उन तमाम क्रांति वीरों स्वतंत्रता सेनानियों के विरुद्ध जिन्होंने अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया 8 अगस्त से ही पूरे देश में अंग्रेजों भारत छोड़ो के नारों के विरुद्ध जलसा और जुलूस निकालकर महात्मा गांधी जी का विरोध कर रहे थे।

पूर्व मंत्री सतीश शर्मा ने कहा जिन्होंने उसे वक्त अंग्रेजों का साथ दिया है आज वो लोग अनैतिक रूप से सत्ता में बने बैठे हैं नैतिक रूप से उन्हें सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है, ना वो राष्ट्रवादी हैं ना वो देश भक्त हैं ना हिंदूवादी है केवल वह सत्तावादी है।

पूर्व एमएलसी हरेंद्र अग्रवाल ने कहा महात्मा महात्मा गांधी जी को उनके योगदान के लिए देश हमेशा याद करता रहेगा उनकी अगवाई में देश के क्रांतिवीर और महापुरुष और स्वतंत्रता सेनानियों ने इस देश को आजादी दिलाने का काम किया।

इस अवसर पर पूर्व मेयर प्रत्याशी पुष्पा रावत ने कहा हम सब का कर्तव्य है जो सिद्धांत उसूल और परंपराएं हमें महात्मा गांधी और हमारे क्रांतिवीर शहीदों में अपने प्राणों की आहुति देकर देश आजादी की जो सौगात दी उसे बनाए रखने के लिए हम सबको हमेशा संकल्पित होना चाहिए।

माल्यार्पण करने वालों में जिला उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी पीसीसी सदस्य अमोल वशिष्ठ पीसीसी सदस्य सुरेंद्र शर्मा जिला उपाध्यक्ष राजकुमार गहरा पीसीसी सदस्य राजाराम भारती किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा पीसीसी सदस्य वीर सिंह जाटव राम प्रकाश कश्यप अमन कुमार जिला महासचिव विनीत त्यागी पीसीसी सदस्य मनोनीत चीनी सादाब चौधरी दिनेश शर्मा निवाड़ी साजिद खान बाबूराम आर्य शंकर ठाकुर खोड़ा सलमान मंसूरी एनएसयूआई अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा जिला सचिव कृपाशंकर खोड़ा जिला सचिव राम भूल पाल हुमायूं मिर्जा जिला सचिव आसिफ सरफराज सीताराम सुरेश चौधरी तरुण रावत जॉनी कुलदीप कुमार चांद वीर चौधरी करुणा पांडे सहित सैकड़ो कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने मौजूद रहे।