यूपी – गाजियाबाद कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) परीक्षा के परिणाम के पश्चात जारी हुई मेरिट लिस्ट में आई.एम.एस. कोचिंग गाजियाबाद की छात्रा श्रेया शर्मा का चयन भारत की प्रतिष्ठित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एन.एल.यू.) में हो गया है। क्लैट के माध्यम से श्रेया शर्मा ने एन.एल.यू. शिमला एवं औरंगाबाद दोनों में एडमिशन हासिल कर किया है। इस सफलता को पाकर श्रेया ने अपने शहर, अपने परिवार एवं अपनी कोचिंग का नाम रोशन किया है।
सफल हुई छात्रा को बधाई देते हुए आईएमएस कोचिंग गाजियाबाद के डायरेक्टर एवं करियर काउंसलर राहुल गोयल ने बताया कि श्रेया के अलावा पहले भी क्लैट की काउन्सलिंग प्रक्रिया के माध्यम से आईएमएस कोचिंग गाजियाबाद के 5 छात्रों को, जिसमे विवान बाटला को राजीव गाँधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ लॉ (एनएलयू पटियाला) व अरुणिमा सिंह, आयुषी बालियान, किसना मेहता तीनो को डॉ राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू लखनऊ) एवं हिमाद्रि को एनएलयू मेघालय में दाखिला मिल चुका है। इस अवसर पर राहुल गोयल ने सफल हुई छात्रा को पुरस्कारित करते हुए उसके सफल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।