• बाढ़ प्रभावितों को जरूरत का सामान कराया उपलब्ध
यूपी – गाजियाबाद समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष फैसल हुसैन एवं महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल लोनी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और बाढ़ प्रभावितों को जरूरत का सामान उपलब्ध कराया।
जिलाध्यक्ष फैसल हुसैन एवं महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने बताया टोनिका सिटी, खानपुर, पचरा, शकूरपुर, सुभानपुर, नवादा, अलीपुर में बांध टूटने के कारण आई आपदा से गांव के लोगो को हुए भारी नुकसान का समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्र का निरीक्षण कर जनता की समस्या सुनी और बाढ़ पीड़ित लोगों को जरूरत का सामान उपलब्ध कराया जैसे खाने का पैकेट, पानी की बोतल, दवाइयां। उन्होंने बताया इसके साथ ही लोनी के चिरोड़ी गांव में हुए दर्दनाक हादसे में डाक कावड़िया गौरव बैंसला की मृत्यु पर उनके निवास स्थान पर जाकर परिजनों से मिले और शोक व्यक्त किया। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से फैसल हुसैन एडवोकेट जिलाध्यक्ष, वीरेंद्र यादव एडवोकेट महानगर अध्यक्ष, अमनयादव जिला महासचिव, प्रवेश बसोया जिला उपाध्यक्ष, इक्रामुदिन सभासद, मुफ़ीद आलम जिला सचिव, समसुदीन, राजू ज़फ़र, ठाकुर विक्की सिंह, अंशु ठाकुर पूर्व महानगर अध्यक्ष छात्र सभा, दिनेश नागर लोनी विधानसभा अध्यक्ष,योगेन्द्र बंसल, अनीस अल्वी पूर्व जिलाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड, रविंदर यादव पूर्व महानगर अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड, राजू,
समसुद्दीन (सभासद), सिराज सैफी, अरविंद यादव, नंदराम यादव मौजूद रहे।