यूपी – गाजियाबाद एक शाम खाटू वाले के नाम विशाल भजन संध्या में देर रात तक श्रद्धालुओं ने बाबा के भजनों का आनंद लेते हुए विशाल दरबार में दर्शन का लाभ लिया। इस दौरान दिल्ली एनसीआर तथा विभिन्न क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम खाटू के भजनों का रसपान किया।
श्री बालाजी सेवा समिति नसरतपुरा द्वारा आयोजित एक शाम बाबा श्याम खाटू वाले के नाम कार्यक्रम का भव्य आयोजन रामलीला मैदान घंटाघर में किया गया। जिसमें मुख्य आकर्षण बाबा का सुंदर दरबार एवं खाटू का तोरण द्वार जिसमें बाबा श्याम विराजमान थे अपने नीले घोड़े के साथ साथ ही सालासर बालाजी गणेश जी महाराज शिव परिवार सहित बाबा श्याम दरबार में विराजमान थे। बाबा की मनमोहक छवि देखते ही भक्त भावविभोर हो गए बाबा का भव्य श्रृंगार कोलकाता के कुशल कारीगरों के द्वारा विशेष फूलों से किया गया। बाबा का गुणगान करने के लिए दिल्ली से सुनील जैन, श्रीधाम वृंदावन से पारस लाडला, गाजियाबाद से प्रशांत सूर्यवंशी, दिल्ली से भावना स्वरांजलि ने अपने भजनों के द्वारा बाबा को रिझाया। विभिन्न भजनों से कलाकारों ने बाबा को रिझाया बाबा को छप्पन भोग के विभिन्न प्रकारों के व्यंजनों के द्वारा भोग लगाया गया और भक्तों को वितरण किया गया।
इसी क्रम में कार्यक्रम में आए हुए अतिथि गणों का बाबा लाल दयाल मंदिर के महंत महेश चंद वशिष्ट के द्वारा माला पटका स्मृति चिन्ह एवं प्रसाद देकर आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं शहर विधायक अतुल गर्ग, भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी सौरभ जायसवाल, विवेक हिंदू युवा वाहिनी, गौरव चोपड़ा भाजपा युवा नेता, मनोज यादव महानगर अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा, गौरव शर्मा, सुभाष चंद बजरंगी, शरद शर्मा, दीपक अरोरा, अर्जुन नागर, राकेश कोरी, मनोज यादव, यशवनी वोहरा, उमंग गुप्ता, हेमंत तंवर, आदित्य कपूर, अक्षय, अनुज गोयल, मन्नू भारती, नितिन, ओमशिव, रिंकू, दीपांशु, वरुण, शशांक, विपुल, विजय, विशाल, विवेक अग्रवाल, सौरभ, ऋषभ जैन उपस्थित रहे।
Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20241030-WA0053.jpg
एक शाम खाटू वाले के नाम भजन संध्या में देर रात तक श्रद्धालुओं ने लिया बाबा के भजनों का आनंद
Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin