Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
Screenshot_20250815_073345_OneDrive
PlayPause
previous arrow
next arrow

कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने निगम वार्ड 92, 93 , 95 सहित कई वार्डो में की नुक्कड़ सभाएं

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

• खोड़ा नगरपालिका उम्मीदवार उर्मिला सिंह के लिए नसीमुद्दीन सिद्धकी ने मांगे वोट

यूपी – गाजियाबाद पूर्व कैबिनेट मंत्री कांग्रेस के प्रान्तीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी लगातार पूर्व पश्चिम उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव में जनसंपर्क और सभाएं कर लोगों से कांग्रेस को जिताने की अपील कर रहे हैं। इसी सिलसिले में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने गाजियाबाद नगर निगम और नगर पालिका का दौरा किया।

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बिजेंद्र यादव द्वारा खोड़ा नगरपालिका पंचायत में आयोजित की गई विशाल जनसभा को प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने संबोधित करते हुए कहा कि खोड़ा नगर पालिका में प्रवेश करते हुए समझ में आ गया कि अब तक के खोड़ा के जनपद जनप्रतिनिधियों ने खोड़ा नगरपालिका के पैसे पर डकैती डालने का काम किया है सड़कें विकास की गवाही खुद दे रही है। खोड़ा में पानी की समस्या है जिसके लिए लगातार कांग्रेस कमेटी आंदोलन करती रही है। नसीमुद्दीन सिद्दीकी साहब ने कहा कि पूरे प्रदेश में मतदाता कांग्रेस को पहली पसंद बना रहे हैं भारतीय जनता पार्टी को नकार रहे हैं। सिद्दीकी जी ने कहा कि अगर खोड़ा के मतदाताओ ने कांग्रेस उम्मीदवार उर्मिला सिंह को जिताया तो मैं यकीन दिलाता हूं कि खोड़ा का समग्र विकास करते हुए खोड़ा में स्वच्छ जल की व्यवस्था की जाएगी। खोड़ा नगरपालिका के बाद नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कैला भट्टा इस्लाम नगर के वार्ड 93, 92 और 95 में अलग-अलग सभा करते हुए लोगों को संबोधित करते हुए कहा की पूरे पश्चिम में घूम रहा हूं अल्पसंख्यक समाज दोबारा कांग्रेस पर वापसी कर रहा है और जब अल्पसंख्यक समाज कांग्रेस पर आ रहा है तो ब्राह्मण और दलित और इनके साथ-साथ व्यापारी वर्ग भी कांग्रेस पर वापसी कर रहा। मुरादाबाद नगर निगम जीतने जा रहे हैं और गाजियाबाद में भी बड़ी तादाद में अल्पसंख्यक समाज समाजवादी पार्टी को नकारते हुए कांग्रेस को पहली पसंद बना रहा है इसलिए समय आ गया है कि हमारी लड़ाई लड़ रहे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को मजबूत करते हुए मेयर प्रत्याशी पुष्पा रावत को भारी मतों से विजय बनाएं। उन्होंने कहा अगर पुष्पा रावत गाजियाबाद से मेयर बनेगी तो मैं आपको विश्वास दिलाता हूं गाजियाबाद में बढ़े हुए टैक्स को वापस कराया जाएगा ठेली पटरी वालों को पक्की दुकानें दी जाएंगी नगर निगम से भ्रष्टाचार खत्म किया जाएगा।

मेयर प्रत्याशी पुष्पा रावत ने कहा कि स्वच्छता के नाम पर लोगों को ठगा गया कुछ ही कालोनियों की स्वछता पर ध्यान रखा गया उसी तर्ज पर दलित और अल्पसंख्यक समाज की बस्तियो कैला भट्टा, इस्लामनगर, मिर्जापुर, माता कालोनी, चरणसिंह कालोनी, कैलाश नगर, शिब्बन पूरा,  लाइनपार क्षेत्र विजयनगर जैसी सभी बस्तियों का विकास किया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष लोकेश चौधरी, पूर्व मंत्री सतीश शर्मा, शिक्षा प्रकोष्ठ के चेयरमैन जेके गौड़, प्रदेश महासचिव बदरुद्दीन कुरैशी, प्रदेश सचिव कामेश रतन, शहर विधानसभा प्रत्याशी सुशांत गोयल, पूजा मेहता, खोड़ा नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, पीसीसी एस एन राय मौजूद रहे।